सामाजिक अनुभूति का चलेगा अभियान

शामली: गोशाला रोड स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रविवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया। प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 09:58 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 09:58 PM (IST)
सामाजिक अनुभूति का चलेगा अभियान
सामाजिक अनुभूति का चलेगा अभियान

शामली: गोशाला रोड स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रविवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों से रूबरू होते हुए। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव सिजौरिया ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शामली जिले के 40 गांवों का भ्रमण कर ग्रामीण समस्याओं की प्रत्यक्ष अनुभूति करेगा।

उन्होंने कहा कि गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होंगे। अभियान में सभी कार्यकर्ता पूरे तरीके से जुट चुके है। बताया कि शामली जिले में पांच टीमें बनाई गई है। विभाग संयोजक निविश कुमार ने बताया कि प्रत्येक टीम ग्रामीण अंचल में काम करेगी।

हर टीम में आठ-आठ सदस्य होंगे। यह अभियान एक जून से 10 जून तक चलाया जाएगा। मौके पर विद्यार्थी परिषद के विभिन्न कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।-जासं

chat bot
आपका साथी