खनन की सूचना पर छापेमारी, जेसीबी और दो डंपर सीज

कैराना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। मौके पर पुलिस को खनन होता तो नहीं मिला लेकिन माफिया खनन करने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर मिले दो डंपरों और एक जेसीबी को सीज कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 06:34 PM (IST)
खनन की सूचना पर छापेमारी, जेसीबी और दो डंपर सीज
खनन की सूचना पर छापेमारी, जेसीबी और दो डंपर सीज

शामली, जेएनएन। कैराना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। मौके पर पुलिस को खनन होता तो नहीं मिला, लेकिन माफिया खनन करने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर मिले दो डंपरों और एक जेसीबी को सीज कर दिया।

शनिवार देर रात कोतवाली पुलिस को तितरवाड़ा रोड पर स्थित जंगल से अवैध मिट्टी खनन किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने त्वरित अमल करते हुए मौके पर जाकर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही माफिया वाहन छोड़कर फरार हो गए। मौके से पुलिस ने एक जेसीबी मशीन व दो डंपरों को अपने कब्जे में लिया है। जिन्हें सीज कर दिया गया है। एसआइ मनेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिली थी। लेकिन मौके पर खनन होता नहीं पाया गया। वहां खनन की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने जेसीबी और डंपर को सीज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी