किसानों के हंगामे से चार घंटे बंद रहा शुगर मिल

थानाभवन: बकाया गन्ना भुगतान, ब्याज व घटतौली के विरोध में सोमवार को किसान उबल पड़े। किसानों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 12:38 AM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 12:38 AM (IST)
किसानों के हंगामे से चार घंटे बंद रहा शुगर मिल
किसानों के हंगामे से चार घंटे बंद रहा शुगर मिल

थानाभवन: बकाया गन्ना भुगतान, ब्याज व घटतौली के विरोध में सोमवार को किसान उबल पड़े। किसानों ने बजाज शुगर मिल पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। मिल प्रबंधन की ओर से संतोषजनक रवैया न अपनाने से खफा किसानों ने मिल के भीतर पहुंचकर मिल को बंद करा दिया। करीब चार घंटे मिल बंद रहने से मिल अफसरों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। बाद में मिल संगठन व किसानों के बीच में आपसी समझौता होने पर मिल चलाया गया।

बकाया गन्ना भुगतान व घटतौली कि शिकायतों पर मिल प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान न लेने पर किसानों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। भारतीय किसान संगठन के तत्वावधान में किसानों ने बजाज शुगर मिल में पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। मिल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए किसानों ने जमकर नारेबाजी की। किसानों के हंगामे की सूचना पर पुलिस बल बड़ी संख्या में मिल पहुंचा, लेकिन किसान शांत नहीं हुए। किसानों ने मिल के भीतर पहुंचकर मिल बंद भी करा दिया। करीब साढ़े बारह बजे से साढ़े चार बजे तक मिल पूरी तरह बंद रहा। जिसके चलते पेराई पूरी तरह से प्रभावित हो गई। मिल बंद होते ही मिल प्रशासन में हड़कंप मच गया। किसानों ने 50 हजार का इंडेट जारी करने, घटतौली पर रोक व गन्ने का भुगतान 14 दिनों के भीतर किए जाने की मांग की। इस दौरान साल 2015-16 का भुगतान ब्याज समेत देने की मांग जोरशोर से उठाया गया।

क्रय केंद्रों पर आने-जाने वाले ट्राले ओवरलोड होने के कारण दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। किसानों ने ट्राले में अधिकतम 150 कुंतल गन्ना लदान करने की बात उठाई। किसानों व मिल प्रशासन में समझौते के लिए घंटों वार्ता हुई। काफी जद्दोजहद के बीच मिल प्रशासन ने 45 हजार इंडेट देने का वादा किया। जिसके बाद मिल चालू कराया गया। वार्ता में यशपाल ¨सह, ठा. राजीव कुमार, अक्षय कुमार, रजनीश ठाकुर आदि शामिल रहे। उधर, उप महाप्रबंधक गन्ना हितेंद्र ¨सह ने बताया कि किसानों से वार्ता के बाद मिल चालू करा दिया गया है। किसानों की समस्याओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी