डा. प्रियंवदा तोमर बनी महिला आयोग की सदस्य

शामली: शामली निवासी डा. प्रियंवदा तोमर को उत्तर प्रदेश शासन ने राज्य महिला आयोग का सदस्य नाि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 11:59 PM (IST)
डा. प्रियंवदा तोमर बनी महिला आयोग की सदस्य
डा. प्रियंवदा तोमर बनी महिला आयोग की सदस्य

शामली: शामली निवासी डा. प्रियंवदा तोमर को उत्तर प्रदेश शासन ने राज्य महिला आयोग का सदस्य नामित कर दिया है। शासन स्तर से इसके लिए आदेश जारी होने के बाद उनके शुभचिंतक समेत जिले के लोगों ने हर्ष जताया है।

जिले में महिलाओं के अधिकार के लिए जुटी डा. प्रियंवदा को आयोग का सदस्य नामित कर शासन ने जिले को तोहफा दिया है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रदेश सह संयोजक डा. प्रियंवदा तोमर मूल रूप से बड़ौत कस्बे की रहने वाली हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा पिलानी में हुई। 12वीं कक्षा तक शिक्षा पूरी करने के बाद प्रियंवदा मेडिकल की शिक्षा लेने मेरठ पहुंची। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ से उन्होंने एमबीबीएस तथा पीजी की शिक्षा ग्रहण की। वर्ष 1988 में शामली निवासी डॉ. र¨वद्र तोमर से उनका विवाह हुआ। ¨प्रयवदा ने वर्ष 2014 से हर रविवार को पति डॉ. र¨वद्र तोमर के साथ गांव-गांव पहुंचकर नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप लगा रही हैं। इसमें स्वास्थ को लेकर जागरूक करती ही हैं, साथ ही शिक्षा, संस्कार व बेटा-बेटी एकसमान को लेकर प्रेरित करती रहीं हैं। डॉ. प्रियंवदा समाजसेवा के लिए पूर्ण प्रकाश नाम से एक समाजसेवी संस्था चला रही हैं। उनके महिला आयोग के सदस्य मनोनीत किए जाने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

chat bot
आपका साथी