स्माग ने बढ़ाई परेशानी, आंखों में जलन

प्रदूषण का स्माग बढ़ रहा है और आंखों में जलन हो रही है। हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। पंजाब-हरियाणा में बड़े पैमाने पर फसल अवशेष में आग लगाई जा रही है। शामली में भी नौ मामले अब तक पकड़ में आ चुके हैं। अगर यही स्थिति रही तो सांस और हृदय रोगियों की भी परेशानी बढ़ेगी। आंखों में दिक्कत महसूस होने पर लोग चिकित्सक को दिखाने पहुंच रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 05:07 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 05:07 AM (IST)
स्माग ने बढ़ाई परेशानी, आंखों में जलन
स्माग ने बढ़ाई परेशानी, आंखों में जलन

संवाद सहयोगी, आदमपुर : लायंस क्लब आदमपुर ने एसके प्रहार मेमोरियल एजुकेशनल सोसायटी के सहयोग से चौथा रक्तदान शिविर स्व. सुखजीत कौर प्रहार की याद में लगाया। शिविर का आयोजन प्रधान लायन राजकुमार पाल की अगुआई में लायंस आई अस्पताल आदमपुर में किया गया। इस अवसर पर 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन दशविदर चांद, अमरजीत सिंह, अक्षयदीप शर्मा ने बताया कि हर साल रक्तदान शिविर लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी की कीमत जान को बचाया जा सकता है। इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर लायन राजिदर प्रसाद, विनोद कुमार, सुशील डोगरा, कर्नल मोहन लाल शारदा, पूर्व अध्यक्ष खड़क सिंह, भाजपा नेता गुरमीत सिंह मोंटी सहगल, बिंदा ग्रेवाल, परमिदर सिंह बीजेडी सरबत दा भला ट्रस्ट सर्कल आदमपुर, राजेश कुमार राजू, मैनेजर दिलबाग सिंह, रमन बैंस कड़ियाना, हरप्रीत कौर सेंटर हेड एलपीयू आदमपुर, अनु व भारी संख्या में युवा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी