जाम से आमजन रहे हलकान, वाहन चालक भी परेशान

शामली, जेएनएन। बुधवार को दोपहर के समय नगर में जाम लग गया। वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। जिस कारण दोपह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 09:50 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 09:50 PM (IST)
जाम से आमजन रहे हलकान, वाहन चालक भी परेशान
जाम से आमजन रहे हलकान, वाहन चालक भी परेशान

शामली, जेएनएन। बुधवार को दोपहर के समय नगर में जाम लग गया। वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। जिस कारण दोपहिया वाहन चालकों के साथ ही पैदल चलने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान जाम खुलवाने को पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

बुधवार दोपहर में अचानक दोपहिया व चौपहिया वाहनों की संख्या बढ़ गई, जिस कारण नगर के वीवी इंटर कालेज व हनुमानधाम रोड पर जाम के हालात बन गए। इस दोनों मार्गो पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। ई-रिक्शाओं व दोपहिया वाहनों के कारण पैदल चलने वाले राहगीर परेशान हो उठे। क्योंकि ये वाहन इस कदर एक दूसरे से सटे हुए थे कि रास्ता बच ही नही रहा था। जाम के कारण दुकानदार भी परेशान रहे। उनकी दुकानों के बाहर वाहन खड़े हो गए, जिसका परिणाम यह रहा कि ग्राहक दुकान तक पहुंचने के लिए परेशान रहे। वीवी इंटर कालेज व हनुमान धाम रोड पर जाम के लिए नगर के बुढ़ाना रोड का भी यातायात प्रभावित रहा। जाम की जानकारी पाकर यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह पुलिस ने जाम को खुलवाकर यातायात सुचारू कराया। उधर, बुधवार शाम के समय कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों ने नगर में लगने वाले जाम पर लगाम लगाने के लिए बैठक कर निर्णय लिए। बैठक में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी