गांव में निगरानी समिति घर-घर करेंगी जांच : मंडलायुक्त

मंडलायुक्त ने गांव में पहुंच कर निगरानी समिति के सदस्यों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्देश दिए। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों आशा और अन्य सदस्यों को गांव में घर-घर जाकर जांच करने के आदेश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:59 PM (IST)
गांव में निगरानी समिति घर-घर करेंगी जांच : मंडलायुक्त
गांव में निगरानी समिति घर-घर करेंगी जांच : मंडलायुक्त

शामली, जागरण टीम। मंडलायुक्त ने गांव में पहुंच कर निगरानी समिति के सदस्यों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्देश दिए। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशा और अन्य सदस्यों को गांव में घर-घर जाकर जांच करने के आदेश दिए। कोरोना के कम लक्षण दिखाई देने पर घर पर ही कोरोना किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। गांव में ट्रांसफार्मर फुंकने, पाइप लाइनों से सुचारू जलापूर्ति न होने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मंडलायुक्त से निदान कराने की मांग की।

मंडलायुक्त एवी राजमौलि शुक्रवार को गांव हसनपुर लुहारी के प्राइमरी स्कूल नंबर 1 में पहुंचे। उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने गांव में कोरोना संक्रमण महामारी के लिए गठित निगरानी समिति के सदस्यों की बैठक ली। बैठक में 36 आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया ,आशाएं व ग्राम सचिव मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने निगरानी समिति के सदस्यों को गांव में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए घर-घर पहुंच कर परिवार के सदस्यों की आक्सीमीटर, थर्मल स्क्रीनिग के जरिए जांच करने के निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर कोरोना किट उपलब्ध करा उस परिवार के सदस्यों को होम आइसोलेशन कराने के आदेश दिए। कोरोना किट से भी लाभ न होने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना प्रदान कर कोविड अस्पताल में भर्ती कराने मे सहयोग दें। निगरानी समिति गांव में बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच करा उनका पूर्ण विवरण अपने पास रखें। गांव में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए निगरानी समिति को ध्यान देना होगा। समय पर उपचार व जानकारी मिलने से कोरोना संक्रमण पर जीत हासिल की जा सकती है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पति सलीम कुरैशी ने मंडलायुक्त के समक्ष गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से न होने की समस्या रखी। गांव में नलकूप का ट्रांसफार्मर कई दिनों से फूंका हुआ है। ऊर्जा निगम का ग्रामसभा पर 11 लाख का बिल बकाया होने से ट्रांसफार्मर नहीं मिल पा रहा। दूसरे ट्रांसफार्मर से नलकूप को जोड़ा गया है, जो ओवरलोड होकर कभी भी फूंक सकता है। गांव में हाल में ही लाखों की लागत से दबाई नई पाइप लाइन काम नहीं कर पा रही। अधिकांश कनेक्शन संबंधित ठेकेदार ने नहीं जोड़े हैं। इसकी वजह से गांव की आधी आबादी जलापूर्ति से परेशान हैं। मंडलायुक्त ने जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। ग्राम सचिव नीरज सैनी ने बताया कि गांव में निगरानी समिति मंडलायुक्त के दिए निर्देशों का पूर्ण पालन करेगी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निगरानी समिति घर घर जाकर जांच करेगी।

chat bot
आपका साथी