पश्चिम के लिए खतरा, नवीद और यासीन को तलाशने में खुफिया तंत्र विफल

कैराना आए और फिर लापता हुए पाक नागरिक नवीद का पुलिस पता नहीं लगा पाई है। इस पाक नागरिक के भारत विरोधी करतूत में शामिल होने की प्रबल आशंका है।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Fri, 14 Oct 2016 09:17 PM (IST) Updated:Fri, 14 Oct 2016 09:45 PM (IST)
पश्चिम के लिए खतरा, नवीद और यासीन को तलाशने में खुफिया तंत्र विफल

शामली (जेएनएन)। कैराना आए और फिर लापता हुए पाक नागरिक नवीद का पुलिस पता नहीं लगा पाई है। इस पाक नागरिक के भारत विरोधी करतूत में शामिल होने की प्रबल आशंका है। इसी तरह बांग्लादेश के नागरिक यासीन को भी पुलिस और खुफिया तंत्र अभी तक तलाश नहीं कर सका है। इनसे पश्चिमी यूपी को गंभीर खतरा हो सकता है।

पढ़ें- सपा के प्रदेश संगठन में चुन-चुनकर किनारे लग रहे अखिलेश समर्थक

जनपद में खुफिया तंत्र फेल

कैराना कई मामलों में पुलिस व खुफिया तंत्र के लिए विशेष निगरानी का केंद्र रहा। ऐसे में मां रईसा के साथ वीजा पर कैराना रिश्तेदारों के यहां आया पाकिस्तानी नागरिक नवीद का लापता हो जाना अपने आप में एक बड़ी घटना है, उससे भी बड़ी बात खुफिया व पुलिस द्वारा नवीद का सुराग न लगा पाना है, जबकि कैराना कोतवाली में नवीद की गुमशुदगी दर्ज है। उधर, करीब एक साल पहले बांग्लादेश के रहने वाले यासीन ने थानाभवन में किराए पर रहने के बाद थानाभवन के मोहल्ला सेयादान में मकान खरीदा। एक के बाद एक सभी आइडी तैयार करा ली। एक दिन मामला खुलने पर उसकी तलाश हुई, पर शातिर यासीन इस बारे में पता चलते ही पुलिस कार्रवाई से पहले अपने परिवार सहित फरार हो गया।

पढ़ें- गाय के बछड़े को बचाने के लिए घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन

पुलिस ने किया इन्कार

गुरुवार देर रात तक पाकिस्तानी नवीद के पकड़े जाने की चर्चा चलती रही, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उसके पकड़े जाने को सिरे से नकार दिया है। एसपी विजय भूषण ने बताया कि नवीद और यासीन लापता चल रहे हैं। दोनों के मामले थानों में दर्ज हैं। खुफिया तंत्र व पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।

chat bot
आपका साथी