दिल्ली बस स्टैंड से अतिक्रमण हटवाया

संवाद सूत्र, कांधला : कस्बे में दूसरे दिन एसडीएम और तहसीलदार ने पालिका प्रशासन के साथ मिलकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 08:37 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 08:37 PM (IST)
दिल्ली बस स्टैंड से अतिक्रमण हटवाया
दिल्ली बस स्टैंड से अतिक्रमण हटवाया

संवाद सूत्र, कांधला : कस्बे में दूसरे दिन एसडीएम और तहसीलदार ने पालिका प्रशासन के साथ मिलकर मैन बाजार और दिल्ली बस स्टैंड से अतिक्रमण हटवा दिया है। अधिकारियों ने फिर से अतिक्रमण करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

बुधवार को एसडीएम कैराना डाक्टर अमित पाल शर्मा और तहसीलदार रणवीर ¨सह कस्बे में पहुंचे, जहां उन्होंने साप्ताहिक बंदी के बाद खुली दुकानों के मालिकों नसीहत दी कि साप्ताहिक बंदी में दुकानें नहीं खोली जाएं। आदेशों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद वे नगर पालिका प्रशासन और पुलिस बल के साथ कस्बे के मैन बाजार, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक सहित कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर भी पहुंचे, जहां उन्होंने फलों की रेहड़ी लगाने वालों को चेताया कि शहर में कहीं भी अतिक्रमण नहीं करें। वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उनकी रेहड़ियां भी जब्त कर ली जाएंगी। इससे पूर्व उन्होंने दुकानों के बाहर लगे टीन शेड को जेसीबी की मदद से तुड़वाया।

chat bot
आपका साथी