प्रवासी मजदूरों की पहुंची 32 बसें, हुई स्क्रीनिग

हरियाणा में फंसे प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Apr 2020 10:37 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2020 10:37 PM (IST)
प्रवासी मजदूरों की पहुंची 32 बसें, हुई स्क्रीनिग
प्रवासी मजदूरों की पहुंची 32 बसें, हुई स्क्रीनिग

शामली, जेएनएन। हरियाणा में फंसे प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। दूसरे दिन करीब 32 बसों में प्रवासी मजदूर यहां पहुंचे, जिनकी स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कैनिंग की गई। डीएम-एसपी ने भी मजदूरों का हालचाल जाना। मजदूरों को भोजन कराने के बाद उन्हें गंतव्य की ओर भेज दिया गया।

हरियाणा में लॉकडाउन के बीच फंसे 14 दिन क्वॉरंटाइन रह चुके प्रवासी मजदूरों को यूपी-हरियाणा बॉर्डर के रास्ते लाया जा रहा है। रविवार को भी प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी रहा। हरियाणा से बसों के माध्यम से प्रवासी मजदूर बॉर्डर पर पहुंचे। जहां अधिक संख्या होने पर उन्हें शामली रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन लाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्रवासी मजदूरों की स्कैनिंग की। वहीं, डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल भी सत्संग भवन में पहुंचे। उन्होंने प्रवासी मजदूरों का हालचाल जाना तथा शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की। सत्संग भवन में प्रशासन के निर्देश पर नगरपालिका द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई। भोजन कराने के बाद प्रवासी मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। एसडीएम देवेंद्र सिंह ने बताया कि कैराना में अब तक करीब 32 बसों में प्रवासी मजदूर पहुंचे हैं। मजदूरों को स्कैनिंग कराए जाने के बाद उनके गंतव्यों की ओर भेज दिया गया है। उधर, चिकित्साधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा करीब 350 प्रवासी मजदूरों की स्कैनिंग की गई है।

chat bot
आपका साथी