जिले में इस बार 16 हजार मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

शामली लोकसभा निर्वाचन-2019 को लेकर जहां जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ निर्वाचन कार्य में ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 10:59 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 10:59 PM (IST)
जिले में इस बार 16 हजार मतदाता पहली बार करेंगे मतदान
जिले में इस बार 16 हजार मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

शामली: लोकसभा निर्वाचन-2019 को लेकर जहां जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ निर्वाचन कार्य में जुट गया है, वहीं युवा वोटरों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है।

लोकसभा चुनाव में जिले के 16 हजार युवक-युवतियां जो 18 से 21 वर्ष के बीच हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे। हालांकि मतदान से पहले तक अभी वोट बनाने का कार्य जारी रहेगा। ऐसे में युवा मतदाताओं की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है।

कैराना लोकसभा निर्वाचन-2019 के मद्देनजर चुनावी चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। जिले की एकमात्र कैराना लोकसभा सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव में शामली जनपद के महिला, पुरुषों व थर्ड जेंडर समेत 16 लाख 44 हजार 434 मतदाता मतदान करेंगे। यहां मतदाता कैराना लोकसभा क्षेत्र के 1823 बूथों पर मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाने वाले ऑनलाइन और ईआरओ के माध्यम से नाम शामिल करा सकते हैं। लोकसभा चुनाव के नामांकन से एक दिन पहले तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। पहली बार वोट डालने जा रही 19 वर्षीय पिकी कहती हैं कि उसका वोट बन गया है, पहले वह अपने परिवार के लोगों को ही वोट के लिए बाते करते देखती थी, लेकिन इस बार वह अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट करेगी। 21 वर्षीय दिनेश शर्मा बताते हैं कि वह पहली बार अपनी वोट का प्रयोग कर देश में सरकार बनवाने में सहभागिता निभाएंगे।

अपर जिलाधिकारी आनंद शुक्ला ने बताया कि जनपद में अभी तक करीब 16 हजार का डाटा आ चुका है। वोट प्रक्रिया चल रही है। युवाओं के वोट बनाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी