महिलाओं को जागरूक करने को लगी पुलिस की पंचायत

मिशन शक्ति मुहिम के तहत पुलिस की शहर से लेकर गांव तक रविवार को पंचायत लगी। पुलिस की स्पेशल टीम ने महिलाओं युवतियों व बिचयों को छेड़छाड़ घरेलू हिसा आदि से बचने का पाठ पढ़ाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 12:39 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 12:39 AM (IST)
महिलाओं को जागरूक करने को लगी पुलिस की पंचायत
महिलाओं को जागरूक करने को लगी पुलिस की पंचायत

जेएनएन, शाहजहांपुर : मिशन शक्ति मुहिम के तहत पुलिस की शहर से लेकर गांव तक रविवार को पंचायत लगी। पुलिस की स्पेशल टीम ने महिलाओं, युवतियों व बच्चियों को छेड़छाड़, घरेलू हिसा आदि से बचने का पाठ पढ़ाया। उन्हें महिला हेल्पलाइन 1090, डायल 112, 181, कानून की धाराओं की जानकारी दी। उनसे समस्याएं पूछी। शहर में एंटी रोमियों स्क्वाड टीम ने चेकिग अभियान चलाया। शोहदों व बिना वजह घूम रहे लोगों से पूछताछ की। एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम ने कहा कि मिशन शक्ति टीम की लगातार मॉनीटरिग की जा रही है। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी