शिक्षा मित्रों ने धरना देकर निकाला जुलूस, ज्ञापन

नई शिक्षा नीति में शिक्षक पद पर समायोजन की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 06:15 PM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 06:15 PM (IST)
शिक्षा मित्रों ने धरना देकर निकाला जुलूस, ज्ञापन
शिक्षा मित्रों ने धरना देकर निकाला जुलूस, ज्ञापन

- नई शिक्षा नीति में समायोजन की मांग कर रहा शिक्षा मित्र संगठन

- खिरनी बाग मैदान में जुटे शिक्षकों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : नई शिक्षा नीति में शिक्षक पद पर समायोजन की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। खिरनी बाग से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री, मानव संसाधन मंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले शुक्रवार को बड़ी संख्या में शिक्षामित्र खिरनीबाग रामलीला मैदान पहुंचे। यहां उन्होंने सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। इस दौरान वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामलाल यादव, जिलाध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित ने टीईटी पास शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक परीक्षा में कटऑफ शून्य घोषित करते हुए सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किए जाने की मांग की। महामंत्री रामपूत पाल व जिला प्रभारी वेद वर्मा ने सेवा निवृत्त की उम्र 62 साल करने के साथ ही 12 माह का नियमित मानदेय दिए जाने को कहा। खिरनी बाग से सभी शिक्षा मित्र जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, यहां नगर मजिस्ट्रेट विनीता सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान आलोक वर्मा, मिथलेश यादव, राजीव यादव, जितेंद्र दीक्षित, सुबोध वर्मा, उषा मित्रा, अवधेश यादव, जगरूप बाबू, रामासरे आदि रहे।

chat bot
आपका साथी