मंत्री व डीएम ने किया गन्ना पेराई का शुभारंभ

अधिकारियों ने हवन पूजन के साथ शनिवार को गन्ना पेराई का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 10:46 AM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 10:46 AM (IST)
मंत्री व डीएम ने किया गन्ना पेराई का शुभारंभ
मंत्री व डीएम ने किया गन्ना पेराई का शुभारंभ

जेएनएन, शाहजहांपुर : कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी समेत अधिकारियों ने हवन पूजन के साथ शनिवार को गन्ना पेराई का शुभारंभ किया। निगोही, रोजा, पुवायां चीनी मिल में पारंपरिक रूप से पेराई की शुरुआत के दौरान बैलगाड़ी का भी पूजन किया गया। प्रथम किसान को चीनी मिल अधिकारियों ने उपहार भी भेंट किए। नगर विकास मंत्री ने पारदर्शी व्यवस्था के साथ गन्ना खरीद के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार की शाम रोजा चीनी मिल में गन्ना पेराई का शुभारंभ किया। डीसीओ डा. खुशीराम, रोजा चीनी मिल अधिशासी अध्यक्ष वीके मालपानी, सुरेंद्र ¨सह मान समेत एससडीआइ, रोजा गन्ना समिति के सचिव समेत क्षेत्रीय किसान शामिल रहे। पुवायां चीनी मिल में विधायक चेतराम, डीएम अमृत त्रिपाठी ने गन्ना पेराई का शुभारंभ किया।

---------------------

फोटो 10 एसएचएन 7

निगोही : डालमिया शुगर मिल के गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने किया। विधायक रोशनलाल वर्मा, डीसीओ डा. खुशीराम, मिल के अधिशासी उपाध्यक्ष व जीएम कुलदीप कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ में आहुतियां समर्पित की। मिल गेट पर फीता काटकर गन्ना लदी ट्रालियों एवं बैल गाड़ियों को मिल में प्रवेश दिलाया। कृषक अटल कुमार, सर्वेश मिश्रा व जुबैर की गाड़ी का पूजन कर विधायक ने माला पहनाई व उपहार दिए। इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से डोंगा में गन्ना डाला। डीएम व विधायक ने स्विच दबाकर मिल में पेराई का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में जीएम कुलदीप कुमार, जीएम केन आशीष त्रिपाठी, एचआर हैड आशीष शुक्ला, अंजनी कुमार, हरिशचन्द त्रिपाठी आदि समेत पवन ¨सह, तिनकू मिश्रा, राजेन्द्र ¨सह यादव आदि शामिल रहे।

--------------------

फोटो 10 एसएचएन 8

गंगसरा :

पुवायां स्थित किसान सहकारी चीनी मिल के नये सत्र का विधायक चेतराम ने शुभारंभ किया। लखोहा गांव की सरिता की बैलगाड़ी व रामभरोसे की ट्राली की तौल करायी गई। दोनों किसानों को लेकर मिल पहुंचे। विधायक चेतराम ने रामभरोसे व केसरीलाल को दक्षिणा व शॉल भेंट की। इसके बाद महाप्रबंधक कमल स्तोगी के साथ विधायक ने चेन मे गन्ने डालकर पूजन किया। कई किसानों ने विधायक से बैलगाड़ी की तौल बढ़ाने की मांग की। बताया कि पूर्व में 44 कुंतल की पर्ची पर गन्ना तौल होती थी अब इसे 35 कुंतल कर दिया गया है। जिस पर विधायक ने महाप्रबंधक से निस्तारण के लिए कहा। इस दौरान पर्वत ¨सहयादव, डायरेक्टर संजय त्रिपाठी, मुख्य गन्ना अधिकारी प्रेमपाल, सिपाहीलाल, संजीत त्रिपाठी, विनोद यादव आदि मौजूद रहे। -----------------------

बंडा : बजाज चीनी मिल में यूनिट हेड केके बाजपेई, समीर सावंत ने मंत्रोच्चारण के साथ पेराई का शुभारंभ किया। इस दौरान कृषक सत्यपाल जोशी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रायपुर के शेर ¨सह सुखदेव ¨सह, सोसायटी अध्यक्ष अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष दंगल ¨सह पूर्व ब्लाक प्रमुख राज कुमार ¨सह, दलजीत ¨सह, आरके ¨सह हरदेव ¨सह, मनु पंडित, अयाज किरमानी शरद दुबे नीलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी