रंगारंग कार्यक्रमों के साथ स्काउट गाइड रैली शुरू

रंगारंग कार्यक्रमों के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप ¨सह यादव ने सोमवार को शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:49 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 09:49 AM (IST)
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ स्काउट गाइड रैली शुरू
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ स्काउट गाइड रैली शुरू

शाहजहांपुर : रंगारंग कार्यक्रमों के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप ¨सह यादव ने सोमवार को स्काउट गाइड की जिला स्तरीय रैली का शुभारंभ किया। मार्च पास्ट की सलामी के दौरान उन्होंने प्रतिभागियों को अनुशासन व मेहनत की सीख दी। इस दौरान प्रतिभागियों ने मीनार निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा समेत साहसिक क्रिया कलापों का प्रदर्शन किया।

संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित माध्यमिक शिक्षा परिषद की दो दिवसीय जिला स्काउट गाइड प्रतियोगिता में 29 टीमें शामिल हुई। इनमें स्काउट की 18 व गाइड की 11 टीमें है। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप ¨सह यादव के आगमन पर हर पाठक इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत तथा डा. सुदामा प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज तथा क्रिश्चियन ग‌र्ल्स हाईस्कूल की छात्राओं ने गीत, नृत्य के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रतिभा प्रदर्शन किया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवल के साथ रैली शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि अजय प्रताप ¨सह ने सफलता के उच्च शिखर पर पहुंचने के लिए मेहनत, समर्पण तथा अनुशासन को जरूरी बताया। स्काउट गाइड के जिला सचिव डा. अमीर ¨सह ने विषम परिस्थितियों में सुखद स्थिति के लिए अनुशासन की महत्ता को समझाया। कार्यक्रम में प्रभारी डीआइओएस व लेखाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष केके शुक्ला, जिला स्काउट कमिश्नर मो. इरफान, एसपी कॉलेज के प्रधानाचार्य महेश चंद्र भास्कर समेत अवधेश ¨सह, गंगाराम प्रेमी, वीना रस्तोगी, गौरव पांडेय तथा रैली संयोजक व मेजबान प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार मिश्रा आदि का सहयोग रहा। रैली का संचालन अनिल कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी