डबल डेकर बस पास कराने में रेल संचालन प्रभावित

शाहजहांपुर : डबल डेकर बस पार करने के लिए हुलासनगरा रेलवे फाटक ओएचई तार को खोला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 01:15 AM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 01:15 AM (IST)
डबल डेकर बस पास कराने में रेल संचालन प्रभावित
डबल डेकर बस पास कराने में रेल संचालन प्रभावित

शाहजहांपुर : डबल डेकर बस पार करने के लिए हुलासनगरा रेलवे फाटक ओएचई तार को खोला गया। इस दौरान डाउन पर अप लाइन पर एक घंटे तक रेल संचालन प्रभावित रहा।

सहायक मंडल अभियंता राकी तुहार ने बताया कि लखनऊ से बरेली की ओर डबल डेकर बस शुक्रवार को दिन में ढाई बजे जा रही थी। बस की ऊंचाई इतनी थी कि उसके रेल के ओएचई तार से स्पर्श होने का डर था। चालक ने बस को हुलासनगरा रेलवे फाटक पर रोक दिया था। गेटमैन ने रेल अधिकारियों को सूचना दी। अधिकारियों ने टावर वैगन भेजने के आदेश दिए। रोजा से टावर वैगन रेलवे फाटक पर गया। कर्मचारियों ने डाउन व अप लाइन की ओएचई तार को खोल दिया। डबल डेकर को रेलवे फाटक से पास कराया गया। फिर तार को जोड़ दिया। इस दौरान डाउन व अप लाइन पर मालगाड़ी को रोक दिया था।

chat bot
आपका साथी