भारोत्तोलन में खिलाड़ियों दिखाया दम

विकासखंड सिधौली के महाऊ दुर्ग गांव में भारोत्तोलन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 11:56 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 11:56 PM (IST)
भारोत्तोलन में खिलाड़ियों दिखाया दम
भारोत्तोलन में खिलाड़ियों दिखाया दम

जेएनएन, शाहजहांपुर : विकासखंड सिधौली के महाऊ दुर्ग गांव में भारोत्तोलन खेल प्रतियोगिता कराई गई। विधायक रोशन लाल वर्मा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे। 40 किग्रा भार वर्ग में मुक्ता श्रीवास्तव ने बाजी मार ली। लक्ष्मी दूसरे व कौशल्या तीसरे स्थान पर रही। 40 से 45 किग्रा भार वर्ग में रोली वर्मा पहले, विनीता देवी दूसरे व निकिता वर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। 45 से 49 किग्रा भार वर्ग में उपासना विजेता रही। नेहा दूसरे, खुशबू तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में 40 किग्रा भार वर्ग में दीपक वर्मा विजेता रहे। मनोज दूसरे व सत्यम तीसरे स्थान पर रहे। 49 से 55 किग्रा भार वर्ग में कुलदीप सिंह ने बाजी मार ली। अक्षय कुमार दूसरे व अभिनय कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 55 से 61 किग्रा भार में विनोद कुमार विजेता रहे। सतविदर सिंह दूसरे व रोहित वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए विधायक रोशनलाल वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से बच्चे निकलकर खेल के मैदान में आए और अपनी प्रतिभा को निखारे। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र भगत, खेल सचिव अजय पाल वर्मा, सर्वेश सिंह, दुर्गा देवी, रामदेव वर्मा, विनेश वर्मा, मनोज कुमा, धनीराम वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, परविदर कुमार, श्याम शरण, हरिराम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी