मेजबान ओसीएफ ने कानपुर को दी 2-0 से शिकस्त

आयुध एवं आयुध उपस्कर उत्तर क्षेत्रीय फुटबाल टूर्नामेंट ओसीएफ मैदान पर शुरू हो गया। पहले दिन चार मुकाबले खेले गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 12:34 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:10 AM (IST)
मेजबान ओसीएफ ने कानपुर को दी 2-0 से शिकस्त
मेजबान ओसीएफ ने कानपुर को दी 2-0 से शिकस्त

जेएनएन, शाहजहांपुर : आयुध एवं आयुध उपस्कर उत्तर क्षेत्रीय फुटबाल टूर्नामेंट ओसीएफ मैदान पर शुरू हो गया। पहले दिन चार मुकाबले खेले गए। जिसमे मेजबान ओसीएफ शाहजहांपुर, एएफजीके कानपुर, ओएफसी व ओएफ मुरादनगर ने जीत हासिल की।

पहला मुकाबला मेजबान ओसीएफ व एसएएफ कानपुर के मध्य खेला गया। जिसमे शाहजहांपुर के खिलाड़यिों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते 2-0 से जीत दर्ज की। पहला गोल 40 वें मिनट में अरविद हल्दर व 50 वें मिनट में ब्रज किशोर ने किया। दूसरा मैच ओएफ कोबरा व एफजीके कानपुर के बीच खेला गया। एएफजीके कानपुर ने 1-0 से जीत दर्ज की। तीसरा मैच ओएफसी कानपुर व ओपीएफ कानपुर के मध्य खेला गया। ओएफसी कानपुर के खिलाड़यिों ने शानदार खेल दिखाते हुए 3-0 से जीत हासिल की। चौथा मुकाबला ओएफ देहरादून तथा ओएफ मुरादनगर के बीच खेला गया। जिसमे मुरादनगर की टीम 3-1 से विजेता रही। इससे पहले टूर्नामेंट का शुभारंभ अस्थाई कार्यभार अधिकारी संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र कुमार ने खिलाड़यिों से परिचय प्राप्त कर किया। खेल अधिकारी अनुराग यादव ने बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर संयुक्त महाप्रबंधक एके यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जीपी गुप्ता, सुरक्षाधिकारी एमएस रावत, मीरा वर्मा, सीमा यादव, मोना पटेल, हाजी मुनब्बर, हाजी इरशाद, डीबी थापा, सौरभ आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी