मेगा ब्लॉक ने बढ़ाई मुसीबत, जनसाधारण सहित कई ट्रेनें देरी से चलीं

मेगा ब्लॉक लेकर टावर वैगन से ओएचई लाइन पर काम किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 12:10 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:22 AM (IST)
मेगा ब्लॉक ने बढ़ाई मुसीबत, जनसाधारण सहित कई ट्रेनें देरी से चलीं
मेगा ब्लॉक ने बढ़ाई मुसीबत, जनसाधारण सहित कई ट्रेनें देरी से चलीं

जेएनएन, शाहजहांपुर : मेगा ब्लॉक लेकर टावर वैगन से ओएचई लाइन पर काम किया गया। ब्लॉक की वजह से यात्रियों को लगातार मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जनसाधारण, अमृतसर जननायक सहित कई ट्रेनें शनिवार को भी देरी से चली।

शनिवार को आलमनगर से शाहजहांपुर और शाहजहांपुर से बरेली तक ब्लॉक लिया गया था। पूर्वाह्न 11.45 बजे रोजा से शाहजहांपुर के बीच रेल प्रशासन ने कार्य कराया। ब्लॉक लेने से पहले ही टावर बैगन शाहजहांपुर आ गया था। जिससे ओएचई पर लाइन पर लगभग पांच बजे तक कार्य पूरा किया गया। इसके अलावा शाहजहांपुर से बंथरा के बीच 12 से पांच बजे तक रेल ट्रैक मेंटीनेंस के कार्य पूरे कराये गए। कुछ स्थानों पर रेल पटरी के ज्वाइंट भी ठीक किए गए। मालगाड़ी को शाहजहांपुर स्टेशन पर लगभग चार घंटे के लिए रोका गया। पांच बजे जब लाइन क्लीयर हुई तो ट्रेनों का संचालन शुरू हो पाया। ------

रोजा से वापस हुई सीतापुर पैसेंजर

अप लाइन पर ब्लॉक की वजह से सीतापुर पैसेंजर को शनिवार को भी रोजा जंक्शन से ही वापस कर दिया। इससे पहले भी ब्लॉक की वजह से ट्रेन को रोजा जंक्शन से ही वापस किया जा रहा था। जिस वजह से सीतापुर जाने वाले यात्रियों को रोजा जाकर ट्रेन पकड़ी पड़ रही है।

------

एनाउंसमेंट सिस्टम हुआ खराब

शनिवार को पूरे दिन यात्री ट्रेनों के लिए परेशान रहे। कुछ ट्रेने देरी से आई तो कुछ निरस्त चल रही थी। ऐसे में एनाउंसमेंट का सिस्टम भी खराब हो गया। जिससे यात्रियों को ट्रेन आने और निरस्त के बारे में जानकारी भी नहीं हो पाई। ---------

सात घंटे लेट हुई गोहाटी

अप लाइन की लालगढ़-गोहाटी एक्सप्रेस लगभग सात घंटा देरी से शाहजहांपुर पहुंची। ट्रेन आने का समय सुबह आठ बजकर 45 मिनट था। इसके अलावा अप लाइन की अमृतसर एक्सप्रेस दो घंटा तीस मिनट और अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस दो घंटा 15 मिनट देरी से शाहजहांपुर स्टेशन पहुंची। जिस वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ---------- प्वाइंट फेल, सियालदाह हुई लेट

रोजा : डाउन लाइन पर प्वाइंट फेल हो गया। जिस वजह से सियालदाह एक्सप्रेस का रोजा जंक्शन के आउटर पर रोका गया। कंट्रोल के आदेश पर प्वाइंट ठीक कराया गया। जिसके बाद सियालदाह एक्सप्रेस को रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी