मेगा ब्लॉक से ट्रेनों का संचालन प्रभावित, आधा दर्जन निरस्त

डाउन लाइन पर मेगा ब्लॉक लेकर रेल ट्रैक के मेंटीनेंस के कार्य कराए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:16 AM (IST)
मेगा ब्लॉक से ट्रेनों का संचालन प्रभावित, आधा दर्जन निरस्त
मेगा ब्लॉक से ट्रेनों का संचालन प्रभावित, आधा दर्जन निरस्त

जेएनएन, शाहजहांपुर : डाउन लाइन पर मेगा ब्लॉक लेकर रेल ट्रैक मेंटीनेंस के कार्य कराये गए। जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। वहीं आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्त होने की वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

लगातार दूसरे दिन भी मेगा ब्लॉक लेकर रेल ट्रैक मेंटीनेंस के कार्य कराये गए। हालांकि शुक्रवार को शाहजहांपुर, मीरानपुर कटरा, तिलहर व रोजा जंक्शन पर कोई कार्य नहीं हुए। टिसुआ से बरेली तक दोपहर 12 से शाम छह बजे तक ब्लॉक लिया गया। जिससे टिसुआ के पास रेल पटरी के ज्वाइंट बदले गए थे। इस दौरान कई ट्रेनों को काशन के जरिये से निकाल गया था। -------

यह ट्रेने रहीं प्रभावित

श्रमजीवी एक्सप्रेस तीन घंटा, अकालतख्त एक्सप्रेस, वाराणसी एक्सप्रेस दो-दो घंटा, लखनऊ एक्सप्रेस तीन घंटा, राजगीर एक्सप्रेस एक घंटा देरी से शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। वहीं अप लाइन पर राजरानी, पंजाब मेल, जनता एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शुक्रवार को भी निरस्त रही। जिस वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। --------

आज भी रहेगा मेगा ब्लॉक

अप लाइन पर शनिवार को भी मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। आलमनगर से शाहजहांपुर तक सुबह साढ़े सात से दोपहर 12 बजकर तीस मिनट तक ब्लॉक लेकर वेल्डिग का कार्य होगा। जबकि शाहजहांपुर से बरेली तक नौ बजकर 35 मिनट से दो बजकर 35 मिनट तक ब्लॉक लिया जाएगा। ----- रोजा से ही वापस जाएगी सीतापुर पैसेंजर

शनिवार को भी मेगा ब्लॉक की वजह से सीतापुर पैसेंजर रोजा जंक्शन से ही वापस चली जाएगी। गुरुवार को भी रोजा जंक्शन से ही ट्रेन वापस चली गई थी जिस वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जननायक एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे देरी से यानी शाम चार बजे तक शाहजहांपुर स्टेशन पहुंचेगी।

---------

जननायक का हॉट एक्सल जाम

रोजा: अप लाइन की जननायक एक्सप्रेस का हॉट एक्सल जाम हो गया। चालक ने कंट्रोल को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद डीईओम प्रभास राघव, स्टेशन अधीक्षक जेपी सिंह मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने मामले की जानकारी लेकर टीम को बुलाया। हॉट एक्सल को ठीक कराकर ट्रेन को रवाना किया गया। इसके अलावा लगभग तीन घंटा देरी से जननायक एक्सप्रेस पहुंचने की वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी