भूमि माफिया बने गोशाला निर्माण में रोड़ा

गायों को आश्रय देने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में गोशाला बननी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 05:22 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 05:22 AM (IST)
भूमि माफिया बने गोशाला निर्माण में रोड़ा
भूमि माफिया बने गोशाला निर्माण में रोड़ा

शाहजहांपुर : गायों को आश्रय देने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में गोशाला बननी है। इसको लेकर बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला पंचायत की खाली पड़ी भूमि का प्रस्ताव भी मांगा था ताकि उस भूमि पर गोशाला का निर्माण जल्द कराया जा सके। लेकिन जिला पंचायत की अधिकांश भूमि पर माफिया कब्जा किए हुए है। जिस वजह से प्रक्रिया अधर में लटकी है। प्रशासन भी भूमि को खाली कराने में कोई खास दिलचस्पी नहीं ले रहा है।

आवारा पशु किसानों के लिए मुसीबत बने हुए है। जिसको लेकर किसान कई बार आवाज बुलंद कर चुके है। 30 दिसंबर को नवादा गांव में जब मुख्यमंत्री की जनसभा थी तो वहां भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था। खुद मुख्यमंत्री ने भी अपना संबोधन शुरू करते ही सबसे पहले गोशाला बनवाने की ही बात कही थी। उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक में जिला पंचायत की खाली पड़ी भूमि पर गोशाला बनवाने का प्रस्ताव भी मांगा था लेकिन जिला पंचायत अभी तक अधिकांश ब्लॉकों में खुद ही भूमि खाली कराने के लिए मशक्कत कर रहा है। ----

इन ब्लॉकों में शुरू हुआ काम

जिला पंचायत ने अल्हागंज, कांट व बनतारा के पास खाली पड़ी भूमि पर गोशाला का निर्माण कराना शुरू करा दिया है। जबकि तिलहर, जलालाबाद, मदनापुर, सदर, निगोही आदि ब्लॉकों में अधिकांश भूमि से माफिया कब्जा नहीं छोड़ रहे है। -------

भेजे गए नोटिस

मुख्यमंत्री की सभा से पहले ही जिला पंचायत की ओर से आधा दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए गए थे। जिसके बाद अपने-अपने कब्जा बचाने के लिए माफिया तमाम जतन करने लगे। -------- फोटो : 9एसएचएन 17

लगभग 60 फीसद भूमि पर अभी भी कब्जा है। जिसके लिए जिला प्रशासन से बात हुई है। जल्द भूमि खाली कराकर गोशाला के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। शहर में भी जिला प्रशासन के सहयोग से 40 लाख की लागत से गोशाला बनवाने की प्रक्रिया चल रही है।

अजय प्रताप ¨सह यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत

chat bot
आपका साथी