चार माह बाद बहाल हुई जनता एक्सप्रेस

लगभग चार माह से बंद चल रही वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस का संचालन बहाल कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 12:47 AM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 07:49 AM (IST)
चार माह बाद बहाल हुई जनता एक्सप्रेस
चार माह बाद बहाल हुई जनता एक्सप्रेस

जेएनएन, शाहजहांपुर :कोहरे की वजह से लगभग चार माह से बंद चल रही वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस का संचालन बहाल कर दिया गया। जिससे लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली आदि जनपदों से सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

दिसंबर माह में अप व डाउन लाइन की वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस का संचालन बंद कर दिया गया था। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। 19 मार्च को जब रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह रोजा जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे थे तब यात्रियों ने इस ट्रेन का संचालन शुरू कराने की मांग की थी। इसके अलावा डीआरएम एके सिघल ने भी जब शाहजहांपुर स्टेशन का निरीक्षण किया था तब भी यात्रियों ने इस ट्रेन का संचालन बहाल करने की मांग उठाई थी। यात्रियों की दिक्कतों का समझाते हुए रेल प्रशासन ने इसका संचालन शुरू कर दिया। आठ अप्रैल को जब ट्रेन शाहजहांपुर स्टेशन पहुंची तो यात्रियों को राहत मिली। ---------

पहले दिन डेढ़ घंटा देरी से पहुंची ट्रेन

जनता एक्सप्रेस अप लाइन पर सोमवार रात करीब नौ बजे शाहजहांपुर स्टेशन पहुंची। जबकि यहां आने का समय साढ़े सात बजे का है। ------

सैकड़ों यात्री करते है प्रतिदिन सफर

इस ट्रेन से प्रतिदिन लगभग तीन से चार सौ यात्री शाहजहांपुर से सफर करते है। जिसमे लखनऊ व देहरादून जाने वाले यात्रियों की तादाद सबसे ज्यादा रहती है। निरस्त रही जननायक

अप लाइन की अमृतसर जननायक एक्सप्रेस निरस्त रही। जबकि अप लाइन की ही टनकपुर-त्रिवेणी एक्सप्रेस लगभग तीन घंटा देरी से शाहजहांपुर स्टेशन पहुंची। तथ्य

- कोहरे की वजह से बंद कर दिया गया था वाराणसी- देहरादून का संचालन - लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली आदि जनपदों के यात्रियों को मिलेगी राहत

chat bot
आपका साथी