गंगा एक्सप्रेस की भूमि अधिगृहण का अंतिम नोटिस तैयार

गंगा एक्सप्रेस की भूमि अधिगृहण का अंतिम नोटिस तैयार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jun 2022 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jun 2022 11:14 PM (IST)
गंगा एक्सप्रेस की भूमि अधिगृहण का अंतिम नोटिस तैयार
गंगा एक्सप्रेस की भूमि अधिगृहण का अंतिम नोटिस तैयार

गंगा एक्सप्रेस की भूमि अधिगृहण का अंतिम नोटिस तैयार

जेएनएन, शाहजहांपुर : गंगा एक्सप्रेस व अब रफ्तार पकड़ेगा। प्रशासन ने भूमि अधिगृहण के लिए अंतिम प्रकाशन की तैयारी कर ली है। विविध चरणों में सुनवाई के बाद धारा 19 के तहत अंतिम नोटिस प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद एक्सप्रेस वे के दायरे में आने वाली जमीन को स्वत: ही अधिगृहीत मानकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। मेरठ से प्रयागराज जाने वाले गंगा एक्सप्रेस वे जनपद के 41 गांवों से होकर गुजरेगा। इन गांवों की कुल 501.700 हेक्टेयर जमीन को अधिगृहण के लिए चिन्हित किया गया था। अब तक 468.21 हेक्टेयर भूमि का बैनामा और अधिगृहण किया जा चुका है। 33.500 हेक्टेयर भूमि का बैनामा नहीं कराया जा सका। बुधवार को धारा 19 के तहत अधिगृहण के लिए अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 5660 किसानों से कराया गया बैनामा गंगा एक्सप्रेस वे के लिए अब तक 5660 किसानों से जमीन का बैनामा कराया जा चुका है। इनमें जलालाबाद से सर्वाधिक 3381 किसानों ने गंगा एक्सप्रेस वे के लिए जमीन दी। जबकि तहसीद सरद से 751 तथा तिलहर से 1528 किसानों ने जमीन का बैनाम किया। गंगा एक्सप्रेव के लिए भूमि अधिग्रहण का 15 जून को अंतिम नोटिस जारी होगा। जिसका धारा 19 के तहत प्रकाशन कराया जाएगा। इसके बाद निर्मार्ण कार्य में तेजी आएगी। राम सेवक द्विवेदी, एडीएम प्रशासन

chat bot
आपका साथी