पांच कैडिटों को मिली स्कॉलरशिप

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 12:10 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 12:10 AM (IST)
पांच कैडिटों को मिली स्कॉलरशिप

शाहजहांपुर : 25 नेशनल कैडिट कोर बटालियन में 21वीं बटालियन द्वारा आयोजित कैंप का ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर आरजी गोस्वामी ने निरीक्षण किया। ग्रुप कमांडर ने कैडेटों को स्कालरशिप प्रदान कर निरंतर आगे बढ़ने को प्रेरित किया।

इस अवसर पर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर बरेली आरजी गोस्वामी ने कैडिटों के लिविंग एरिया, मैस व ऑफिसर्स लिविंग एरिया का अवलोकन किया। कैंप में अतिथि के आगमन पर सीएचएम व सतीश चंद्रा के निर्देशन में जीएफ कॉलेज के कैडिटों ने ग्रुप कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। ऑनर देने वालों में सीनियर अंडर ऑफीसर कुलदीप तिवारी, सुखचैन सिंह, मंजीत कुमार, अनूप, रामगोपाल, दिवांशु शर्मा, शुभम मिश्र, विपिन कुमार ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके पश्चात ग्रुप कमांडर ने एनसीसी की ओर से प्राप्त कैडिटों को स्कालरशिप चेक दिए। इनमें जीएफ कॉलेज अंडर ऑफीसर प्रियंका रंजन, कैडेट स्मृति सिंह, कैडेट मनोरमा देवी, कैडेट सत्यम श्रीवास्तव व सीनियर अंडर ऑफीसर कुलदीप तिवारी को छह सौ रुपया का चेक प्रदान किया। ग्रुप कमांडर ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं 25वीं बटालियन एनसीसी में कमांडर अधिकारी कर्नल अनिल शर्मा ने सभी को शुभकामना दी। इस मौके पर मेजर नसीमुश्शान खां, सूबेदार मेजर डूंगर सिंह, जेसीओ वीरपाल सिंह, सुमेर सिंह, राजेश यादव उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी