आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच पथराव व फायरिग

आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच पथराव व फायरिग हुई। दोनों पक्षों से तीन महिलाएं समेत चार लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:37 AM (IST)
आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच पथराव व फायरिग
आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच पथराव व फायरिग

जेएनएन, निगोही : आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच पथराव व फायरिग हुई। दोनों पक्षों से तीन महिलाएं समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस पहुंची उससे पहले दोनों पक्ष वहां से चले गए। इस मामले में पूछताछ की जा रही है।

क्षेत्र के चेना गांव निवासी मोनू सिंह का अपने खेत पर शीशम का पेड़ लगा था। जो 15 दिन पहले किसी ने काट लिया। मोनू ने गांव के ही कोटेदार मोहनलाल के भाई मेवाराम पर पेड़ कटवाने का आरोप लगाया था, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। बाद में गांव पहुंची पुलिस ने मेवाराम का चालान भी किया था। पांच दिन पहले मोनू के परिवार के सदस्य मोहनलाल के पास राशन लेने गए तो वहां घटतौली का आरोप लगाया, जिसको लेकर फिर विवाद हुआ। हालांकि उस समय गांव के लोगों ने मामला शांत करा दिया। गुरुवार शाम मोनू गांव में निगोही-पुवायां रोड स्थित बाजार में मेडिकल स्टोर पर अपने फूफा जागेश्वर के साथ दवा लेने गया था। मेडिकल स्टोर के सामने कोटेदार का घर है। बताया जाता है कि मोनू ने कुछ टिप्पणी कर दी, जिस पर कोटेदार के घर की महिलाएं भड़क गईं और घर के बाहर आकर विरोध जताया, जिस पर गाली-गलौज होने लगी। इस बीच मोहनलाल व मेवाराम भी वहां आ गए। मोनू ने भी अपने परिजनों को बुला लिया। दोनों पक्षों में विवाद हुआ। फायरिग भी की गई। जिससे बाजार में अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी दुकानें बंद करके वहां से भाग गए। जब तक पुलिस पहुंचती दोनों पक्षों के लोग वहां से जा चुके थे। ------------------ मैं अभी बाहर हूं। चेना गांव में दो पक्षों के बीच फायरिग की घटना हुई थी। इसमें अभी कोई तहरीर नहीं आई है। जांच की जा रही है उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

इंद्रजीत सिंह भदौरिया, एसओ

chat bot
आपका साथी