कव¨रग लेटर पर हुआ शक तो दिये जांच के निर्देश

डीएम अमृत त्रिपाठी समाधान दिवस पर थाने पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 10:47 AM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 10:47 AM (IST)
कव¨रग लेटर पर हुआ शक तो दिये जांच के निर्देश
कव¨रग लेटर पर हुआ शक तो दिये जांच के निर्देश

जेएनएन, शाहजहांपुर :डीएम अमृत त्रिपाठी समाधान दिवस पर थाने पहुंचे। उनके सामने चार शिकायतें आईं, चारों का उन्होंने निस्तारण कर दिया। एसडीएम कलान के कव¨रग लेटर के साथ प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे शिवराम अग्निहोत्री के लेटर को फर्जी होने की आशंका में डीएम ने जांच के निर्देश दिये। कहा कि इस पर न तो पत्रांक पड़ा है और न ही तारीख पड़ी है। अगर कव¨रग लेटर फर्जी हो तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करें। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लें और उनका निस्तारण समयावधि में करें। ताकि किसी शिकायतकर्ता को दोबारा न आना पड़े। एसओ से कहा कि अवैध खनन की सूचना तत्काल खनन अधिकारी व एसडीएम को दें। भूमाफिया पर कार्रवाई के बारे में पूछने पर लेखपालों ने बताया कि जमीनें कब्जा मुक्त कराकर आरोपितों को जेल भेजा गया है। ---------------

टूटी सड़कें व गंदगी देख हुये नाराज

इसके बाद डीएम ने सीडीओ प्रेरणा शर्मा के साथ ग्राम इस्लामनगर का भ्रमण किया। वहां गंदगी व टूटी सड़कें देख उन्होंने डीपीआरओ को तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिये। पंखिया गांव के प्राथमिक विद्यालय में डीएम ने चौपाल लगाई। ग्रामीणों ने शौचालयों की स्थिति खराब बतायी, जिस पर डीएम ने दस दिन के अंदर स्थिति सही करने के निर्देश दिये। ग्राम दोषपुर थोक में पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय की स्थिति खराब मिलने पर बीएसए को तत्काल स्थिति में सुधार कराने के निर्देश दिये। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

तथ्य

डीएम के सामने एसडीएम का लेटर लेकर पहुंचा था ग्रामीण

- शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लें और उनका निस्तारण समयावधि में करें

-पंखिया गांव के प्राथमिक विद्यालय में डीएम ने चौपाल लगाई

chat bot
आपका साथी