थाने में भाजपा नेता से भिड़ा सिपाही

थाने में एसओ के सामने ही एक सिपाही भाजपा नेता से भिड़ गया। वहां मौजूद अन्य लो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 12:48 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 12:48 AM (IST)
थाने में भाजपा नेता से भिड़ा सिपाही
थाने में भाजपा नेता से भिड़ा सिपाही

शाहजहांपुर : थाने में एसओ के सामने ही एक सिपाही भाजपा नेता से भिड़ गया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए भाजपा नेता ने तहरीर दी, पर एसओ ने लेने से इन्कार कर दिया। जिस पर उन्होंने इस मामले की शिकायत एसपी से की है।

गांव चमरपुर कला में दो भाइयों के बीच चल रहे जमीन संबंधी विवाद में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव सागर थाने गये थे। वह एसओ से बात कर रहे थे। तभी वहां पर थाने का ही एक सिपाही आया और अभद्र व्यवहार करने लगा। आरोप है कि उसने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। विरोध करने पर वह उन्हें देख लेने की धमकी देने लगा। इस दौरान एसओ चुपचाप खड़े रहे। वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। भाजपा नेता ने सिपाही के खिलाफ तहरीर भी दी, लेकिन एसओ ने उसे लेने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद इस मामले की शिकायत एसपी से की गई। -----------वर्जन :

एसओ इख्तियार हुसैन ने बताया कि भाजपा नेता व सिपाही के बीच आपस मे बातचीत हो रही थी इस दौरान वहां पर कई लोग भी थाने में मौजूद थे। अभद्रता के आरोप गलत हैं।

chat bot
आपका साथी