खजुरी में पांच मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग

परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ ¨सह की जन्मभूमि खजुरी में पांच मौत के बाद स्वास्थ्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 12:21 AM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 12:21 AM (IST)
खजुरी में पांच मौतों  के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग
खजुरी में पांच मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग

शाहजहांपुर : परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ ¨सह की जन्मभूमि खजुरी में पांच मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी। सांसद आदर्श योजना में गोद लिए गए इस गांव की अनदेखी पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णराज भी बेहद खफा है। रविवार को गांव में कैंप लगवाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। फा¨गग भी कराई गई।

24 घंटे में खजुरी गांव में हुई पांच मौतों से कोहराम मच गया। इसमें 15 वर्षीय दीपू, 40 वर्षीय राजकुमारी, 55 वर्षीय रोशन, 40 वर्षीय रामवीर और 60 वर्षीय रामदुलारे की मौत हो गई थी। गांव में काफी संख्या में लोग बुखार से पीड़ित हैं। रविवार को सीएमओ डॉ. आरपी रावत ने गांव में कैंप लगवाया गया। जिसमें बुखार से पीड़ित मरीजों को चेकअप किया गया। इसके साथ ही दवाइयों को वितरण किया गया। बुखार से पीड़ित मरीजों की मलेरिया जांच की गई। सीएमओ ने ग्रामीणों का जागरूक करते हुये कहा कि बुखार में साफ-सफाई ध्यान रखने की जरूरत है। बुखार आने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में मरीज को दिखाए। ग्रामीणों ने एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये सीएमओ से शिकायत की। इस पर उन्होंने एएनएम की फटकार लगाई। इस दौरान कलान स्वास्थ्य केंद्र की टीम के अलावा अन्य डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी