स्वच्छता के कुंभ में इच्छाशक्ति का संकल्प

शहर को स्वच्छ बनाने के लिए रविवार को शहीद नगरी स्वच्छता का कुंभ बन गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 09:04 AM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 09:04 AM (IST)
स्वच्छता के कुंभ में इच्छाशक्ति का संकल्प
स्वच्छता के कुंभ में इच्छाशक्ति का संकल्प

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : शहर को स्वच्छ बनाने के लिए रविवार को शहीद नगरी स्वच्छता का कुंभ बन गई। महानगर को गंदगी से मुक्त कराने की इच्छा शक्ति के साथ बूढ़े, बच्चे, जवान, महिला, पुरुष सभी सड़कों पर उतर आए। जिलाधिकारी की अगुवाई में सात किमी तक शहर में जागरूकता रैली निकाली। शहीद द्वार पर आयोजित समारोह में नगर विकास मंत्री समेत सभी ने महानगर को स्वच्छ बनाते का एक स्वर से संकल्प लिया। इस दौरान डीएम तथा मंत्री ने स्वच्छता कुंभ का हिस्सा बने लोगों की हौसला आफजाई कर पुरुस्कृत भी किया।

नगर निगम प्रशासन की ओर से बीते दिनों शिक्षण संस्थाओं समेत व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक तथा विभागीय संगठनों के बीच स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता कराई थी। प्रतियोगी विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए रविवार को शहीद द्वार मैदान में विशाल समारोह का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर पूरे शहर को इस मुहिम में जोड़ने का प्रयास किया। वहीं स्वच्छता प्रोत्साहन समितियां भी इस मुहिम को साकार करने के लिए वार्डो से निकली। शिक्षण संस्थाओं समेत विविध संगठनों ने झांकियों के साथ जिला अस्पताल के पास से निकाली गई रैली में प्रतिभाग किया। डीएम अमृत त्रिपाठी, एसपी डा. एच चनप्पा ने साढ़े दस बजे रैली को झंडी दिखाई। करीब सात किमी की दूरी तय करके दोपहर दो बजे के करीब रैली कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। यहां कैबिनेट मंत्री ने सभी की हौसला अफजाई की। साथ ही प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

-------------------------- इंसेट

इन्हें मिला विन वी डस्टबिन का तमगा

स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता के विजेताओं को विन वी डस्टबिन की उपाधि से पुरस्कृत किया गया। शिक्षण संस्थाओं में लीड कांवेंट, जीएफ कॉलेज, व्यापारिक संगठन में सचिन बाथम को विजेता घोषित किया गया। इसके अलावा उर्मिला सक्सेना, सुहेल मंसूरी, संदीप कुमार मिश्र, सुशील शर्मा, प्रमोद कुमार, रामनरेश गुप्ता, विनोद अग्रवाल को प्रतियोगिता में पहला स्थान मिला। सभी को डस्टबिन देकर स्वच्छता की आगे भी अलग जगाने के लिए प्रेरित किया गया। -----------

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप ¨सह यादव, विधायक वीर विक्रम ¨सह उर्फ ¨प्रस, डीएम अमृत त्रिपाठी, एसपी एस चिनप्पा, सीडीओ प्रेरणा शर्मा, नगर आयुक्त विद्याशंकर ¨सह, एडीएम प्रशासन वंदिता श्रीवास्तव, एडीएम वित्त अमरीश कुमार, सीएमओ डॉ. आरपी रावत, डीआईओएस शेफाली प्रताप ¨सह, बीएसए राकेश कुमार, अपर नगर आयुक्त देवेंद्र प्रताप ¨सह, सहायक नगर आयुक्त एसके ¨सह, एसडीएम सदर रामजी मिश्र, अधिशासी अभियंता दिनेश सचान, डीपीएम सैफ सिद्दीकी, निगम के सहायक अभियंता मोद नारायण झा, जिला स्काउट मास्टर निकहत परवीन, जिला गाइड कैप्टन द¨पदर कौर, शाहजहांपुर क्लब के निदेशक हरगो¨वद मोदी, मनीष अग्रवाल, मुकेश मोदी, ऋषि कपूर, दिनिश अग्रवाल, विनीत टंडन, आनंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।

-------------

chat bot
आपका साथी