दिवाली बाजार में उपहारों की भरमार

दिवाली के नजदीक आते ही बाजार की चहल पहल बढ़ गई है। दुकानें सजकर तैयार हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:20 AM (IST)
दिवाली बाजार में उपहारों की भरमार
दिवाली बाजार में उपहारों की भरमार

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : दीवाली के नजदीक आते ही बाजार की चहल पहल बढ़ गई है। कारोबारियों ने दुकानों को सजा दिया है। कंपनियों ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मनमोहक गिफ्ट पैक बाजार में उतार दिए है। इनमें ड्राई फ्रूट, ड्राई स्वीट़स समेत नमकीन व बेकिग उत्पादों की लंबी रेंज है। घरों व दुकानों की साज सज्जा बढ़ाने के लिए फूल, झालर, बेल, फेंगसुई के आइटम चमक बिखेर रहे हैं।

----------------------

लेकिन खरीदारी कम

बाजार में सजी है, लेकिन बिक्री फीकी है। वेतन न मिलना भी इसका कारण माना जा रहा है। दुकानों को 25 के बाद कारोबार में गर्माहट की आस है।

--------------------

इस बार ड्राईफ्रूट, ड्राई स्वीट्स के साथ विविध स्वादों की नमकीन आई हे। बच्चों के लिए कई स्वाद के चॉकलेट भी बाजार में है। इनकी डिमांड भी खूब है।

नरेश चंद्र वासुदेव

-----------------

डेकोरेशन का क्रेज बढ़ा है। लोग घरों व दुकानों को दीवाली पर आकर्षक बनाना चाहते हैं। अभी खरीद कम है, लेकिन दो दिन बाद तेजी आएगी।

राजीव अरोड़ा

---------------

अभी वेतन नहीं मिला है। इसलिए खरीद को हाथ तंग है। दो दिन बाद बूम आएगा।

एकता बंसल

------------------

दीवाली त्योहार बड़ा प्यारा है। इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। घर को सजाकर रोशनी करना अच्छा लगता है।

मोनू गुप्ता

chat bot
आपका साथी