घर में रहें सुरक्षित, मोबाइल बैंक वैन पहुंचेगी आपके द्वार

बैंक आफ बड़ौदा ने मंगलवार को घर बैठे धन आहरण के लिए मोबाइल बैंक वैन सेवा शुरू की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 06:06 AM (IST)
घर में रहें सुरक्षित, मोबाइल बैंक वैन पहुंचेगी आपके द्वार
घर में रहें सुरक्षित, मोबाइल बैंक वैन पहुंचेगी आपके द्वार

जेएनएन, शाहजहांपुर : बैंक आफ बड़ौदा ने मंगलवार को घर बैठे धन आहरण के लिए मोबाइल बैंक वैन सेवा शुरू की। भारतीय स्टेट बैंक एक माह से दो मोबाइल बैंक वैन की मदद से लोगों को घर से ही पैसे निकालने की सुविधा दे रहा है। डॉक विभाग माइक्रो आधार एटीएम की मदद से अब तक 216 डाकघरों के करीब 250 पोस्टमैन की मदद से 29820 लोगों को घर बैठे धन आहरण की सुविधा दे चुका है। डॉकघर ने आधार एटीएम से रिकार्ड 5 करोड़ 50 लाख 49 हजार 623 रुपये कैश सुविधा प्रदान की है।

शौचालय धनराशि समेत हर तरह का कर सकते आहरण

मोबाइल बैंक व माइक्रो एटीएम से व्यक्ति अपने किसी भी बैंक खाते से डिवाइस पर अंगूठा, अंगूलियों की छाप लगाकर पैसा निकाल सकता है। शौचालय, पीएम सम्मान निधि, श्रमिक सहायता समेत धन आहरण मोबाइल बैक व माइक्रो एटीएम से किया जा सकता है।

वर्जन:

बैंक आफ बड़ौदा व एसबीआइ की मोबाइल बैंकिग सेवा फिजिकल डिस्टेंसिग में मददगार है। घर बैठे अपने किसी भी बैंक खाते से रुपये निकाल सकते हैं।

इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी