खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई

बरेली मंडल की विभागीय समीक्षा बैठक खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूíत राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने रिलायंस गेस्ट हाउस में की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:11 AM (IST)
खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई
खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई

जेएनएन, शाहजहांपुर : बरेली मंडल की विभागीय समीक्षा बैठक खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूíत राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने रिलायंस गेस्ट हाउस में की। जिसमे उन्होंने खाद्यान्न वितरण आदि को लेकर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सबसे पहले उन्होंने धान खरीद की समीक्षा की। मंत्री ने संभागीय खाद्य नियंत्रक एवं अपर जिला अधिकारी वित्त को निर्देश दिए कि क्रय केंद्रों से राइस मिलों को जो धान कुटाई के लिए भेजा गया है उसका भौतिक सत्यापन करा लिया जाए तथा भौतिक सत्यापन के बाद आख्या पेश की जाए। खाद्यान्न वितरण को लेकर राज्यमंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्धारित तिथि में ही खाद्यान्न वितरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है तो मामले की जांच कराए ताकि गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जा सके।

chat bot
आपका साथी