बीस माह में सिर्फ 35 प्रतिशत निर्माण, दावा छह माह में पूरा करेंगे काम

मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हुए एक साल आठ माह हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 03:27 AM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 03:27 AM (IST)
बीस माह में सिर्फ 35 प्रतिशत निर्माण, दावा छह माह में पूरा करेंगे काम
बीस माह में सिर्फ 35 प्रतिशत निर्माण, दावा छह माह में पूरा करेंगे काम

शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हुए एक साल आठ माह हो चुका है। इसी दौरान मात्र 35 प्रतिशत ही निर्माण कार्य हो पाया है। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में छह माह में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये हैं। ऐसी स्थिति में निर्माण कार्य कैसे पूरा हो पायेगा।

ददरौल ब्लाक के गांव अजीजपुर जिगनेरा में जनवरी 2017 में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। इसके निर्माण की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को सौंपी गई थी। इसके निर्माण की लागत 1995.68 करोड़ रुपये रखी गई थी। जिसमें अलग-अलग किश्तों में 119.20 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। जिसमें से करीब 42. 28 करोड रुपये व्यय हो चुका है। शासन स्तर से निर्माण कार्य की समीक्षा चल रही है। मंडल और जिला स्तर पर अधिकारी इसकी लगातार समीक्षा कर रहे है। अधिकारी दावा कर रहे है कि 35 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। दिसंबर तक काम पूरा करने के प्रयास किया जा रहे हैं। स्थिति देखते हुये यह संभव नहीं लग रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में समीक्षा बैठक करके पूरी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये है कि फरवरी 2019 तक हर हाल में निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिये।

--------------------------

वर्जन:

निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। दिनरात काम कराया जा रहा है। दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने की कोशिश की जा रही है। इसकी समीक्षा लगातार चल रही है।

- डॉ. आरपी रावत, सीएमओ

इनसेट - मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में छह माह में निर्माण कार्य पूरा करने के दिये निर्देश

- निर्माण एजेंसी के लिये चुनौती बना, श्रम शक्ति बढ़ाकर दिनरात हो रहा निर्माण

chat bot
आपका साथी