विकास भवन में नारेबाजी, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

शाहजहांपुर : डीपीओ विजय श्री के कार्य व्यवहार के विरोध में बुधवार को भी सुपरवाइजर्स ने डीपीओ के खिला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 12:08 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jun 2017 12:08 AM (IST)
विकास भवन में नारेबाजी, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
विकास भवन में नारेबाजी, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

शाहजहांपुर : डीपीओ विजय श्री के कार्य व्यवहार के विरोध में बुधवार को भी सुपरवाइजर्स ने डीपीओ के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विकास भवन में जोरदार नारेबाजी की। द्वितीय तल स्थित डीपीओ कार्यालय पर करीब 15 मिनट तक नारेबाजी करने के बाद सभी महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची और वहां डीपीओ पर आर्थिक, मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सुपरवाइजर्स एसोसिएशन की ओर से एडीएम न्यायिक को ज्ञापन सौंपकर दो जुलाई से आंदोलन की रणनीति की घोषणा कर दी।

सुपरवाइजर्स एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष सुषमारानी सक्सेना के नेतृत्व में दर्जनों मुख्य सेविकाएं विकास भवन स्थित डीपीओ कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय श्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद सभी कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां भी उन्होंने डीपीओ के खिलाफ प्रदर्शन किया। एडीएम राजेश कुमार ¨सह को ज्ञापन सौंपकर स्थानांतरण कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की। प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुधा ¨सह ने 27 जून से जारी आंदोलन प्रदर्शन के बावजूद डीपीओ के खिलाफ कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। जिला सचिव आदर्श मिश्रा ने गीता और रेखा के साथ किए गए अभद्र व्यवहार को असहनीय बताते हुए कार्रवाई न होने पर दो जुलाई से नए सिर से आंदोलन को धार देने का एलान किया। प्रदर्शन में मुख्य सेविका अरुण राठौर, ¨बदेश्वरी, लज्जावती, कुसुम सरन, रेखा देवी, जगदंबा, हरिओम ¨सह, स्नहेलता, ऊषा, मंजू मिश्रा, सरस्वती आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी