कार देने से किया इंकार तो तोड़ा रिश्ता

शाहजहांपुर : दहेज में कार व दो लाख रुपये देने से इंकार करना भारी पड़ गया। लड़का पक्ष के लोगों ने निकाह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 11:24 PM (IST)
कार देने से किया इंकार तो तोड़ा रिश्ता
कार देने से किया इंकार तो तोड़ा रिश्ता

शाहजहांपुर : दहेज में कार व दो लाख रुपये देने से इंकार करना भारी पड़ गया। लड़का पक्ष के लोगों ने निकाह करने से इंकार कर दिया। पीड़ित पक्ष ने एसपी से गुहार लगाई तो उन्होंने रोजा पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां थाना क्षेत्र के गांव बनका गांव निवासी रहमत ने एसपी को बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री का निकाह रोजा थाना क्षेत्र के सरही गांव में तय किया था। रिश्ता तय करते समय दहेज की मांग नहीं की गयी थी। उस समय उन्होंने 25 हजार रुपये, सोने की चेन, अंगूठी, पांच हजार रुपये के कपड़े दिए थे। लड़का पक्ष के लोगों ने होली में शादी करने की बात कही थी। रहमत ने बताया कि 25 मई को लड़के ने उन्हें फोन करके कहा कि एक कार व दो लाख रुपये का इंतजाम करके आ जाओ। इसके बाद निकाह होगा। वह अपने रिश्तेदारों के साथ लड़के के घर पर गया और उसके पिता से कार व रुपयों का इंतजाम कर पाने में असमर्थता जताई। उसने उन लोगों से रुपये व उपहार वापस मांगे। आरोप है कि लड़के पक्ष वालों ने उन्हें गालियां देकर भगा दिया। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी