जिला अस्पताल में दस डॉक्टरों का सम्मान

शाहजहांपुर : विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर रविवार को जिला अस्पताल सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया। फार्म

By Edited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 11:33 PM (IST)
जिला अस्पताल में दस डॉक्टरों का सम्मान

शाहजहांपुर : विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर रविवार को जिला अस्पताल सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया। फार्मेसिस्ट के स्थानीय संगठन से जुड़े दस चिकित्सकों को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संगठन के प्रति समर्पण दिखाने को जिले भर से फार्मेसिस्ट कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. एपी पांडेय ने फार्मेसिस्टों के उत्थान एवं विकास पर चर्चा की। बताया कि फार्मेसिस्ट चिकित्सक एवं मरीज के बीच की कड़ी होता है। इस मायने में फार्मेसिस्टों की भूमिका अहम हो जाती है। हम बेहतर कर गरीबों की मदद एवं उनके चेहरे पर खुशियां लाने का एक कारण बन सकते हैं।डॉ. सुभाष कनौजिया ने कहा कि फार्मेसिस्टों को अपना काम स्वयं करना चाहिए। बताया कि कई लोग अपने रजिस्ट्रेशन का इस्तेमाल दूसरे को करने के लिए दे देते हैं। अपने रजिस्ट्रेशन का खुद से इस्तेमाल करने पर हम जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं। इससे मरीजों को सही दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। कार्यक्रम के दौरान डॉ. बीके ¨सह, डॉ. एसपी पांडेय, डॉ. आरबी ¨सह, डॉ. मुजाहिद, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. सुरेश गंगवार, डॉ. सुरेश, डॉ. आदिल अयूब, डॉ. मोहम्मद अली को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. शैलेंद्र डॉ. मंसूर खां, डॉ. विश्नू प्रताप, डॉ. फहीम, डॉ. मो. अकरम, डॉ. श्याम सुंदर, डॉ. बीएस यादव, डॉ. राजीव कुमार, अनूप मिश्रा, जयपाल कनौजिया, अशोक कुमार, रामबिलास, विवेक कुमार, समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जेडी बंसल ने किया।

chat bot
आपका साथी