एसडीएम ने किया पोषाहार गोदाम सील

शाहजहांपुर (तिलहर) : एसडीएम उद्भव त्रिपाठी ने कस्तूरबा विद्यालय तथा सीडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 01:21 AM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 01:21 AM (IST)
एसडीएम ने किया पोषाहार गोदाम सील

शाहजहांपुर (तिलहर) : एसडीएम उद्भव त्रिपाठी ने कस्तूरबा विद्यालय तथा सीडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सीडीपीओ कार्यालय में कर्मचारियों के अनुपस्थित मिलने तथा कई अभिलेख न मिलने पर पोषाहार का गोदाम सील कर दिया। शुक्रवार को अचानक एसडीएम उद्भव त्रिपाठी ने सर्वप्रथम नगर के कस्तूरबा विद्यालय में छापा मारा, जहां बच्चों की उपस्थिति अत्यधिक कम मिलने, विद्यालय परिसर में गंदगी तथा बिना आयोडीन वाले नमक के प्रयोग पर उन्होंने वार्डन की जमकर फटकार लगाई। एसडीएम ने कस्तूरबा विद्यालय की प्रभारी वार्डन को विद्यालय संबंध अभिलेख एवं शासन द्वारा उपस्थिति के लिये लगाई गई बायो मैट्रिक मशीन का ¨प्रटआउट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। पूर्वान्ह 11.30 बजे एसडीएम ने जब बाल विकास परियोजना कार्यालय पर छापा मारा तो वहां ताले लटके और सुपरवाइजर शौकत जहां कार्यालय के बाहर बैठी मिली। एसडीएम के पूछने पर सुपरवाइजर ने बताया कि कार्यालय की चाबी प्रभारी सीडीपीओ कुसुमलता के पास है, जो कि आज नहीं आयी है। एसडीएम ने चेताया कि शाम तक स्टाक रजिस्टर एवं अभिलेख प्रस्तुत न करने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी तथा टीम बनाकर क्षेत्र में संचालित 177, आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि निरीक्षण की जांच रिपोर्ट कार्रवाई की संस्तुति सहित जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है।

chat bot
आपका साथी