जन्मदिवस पर याद किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री

शाहजहांपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. सत्यपाल ¨सह यादव के 73 वें जन्म दिन पर क्षेत्रीय शिक्षण संस्

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 10:52 PM (IST)
जन्मदिवस पर याद किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री

शाहजहांपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. सत्यपाल ¨सह यादव के 73 वें जन्म दिन पर क्षेत्रीय शिक्षण संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शर्बत की शबीले लगाई गई। पैतृक ग्राम सिउरा स्थित समाधि स्थल पर पुश्पांजलि अर्पित करने वालों की भीड़ उमड़ी।

ग्राम सिउरा के साधारण कृषक स्व. श्री चेतराम ¨सह के घर एक जुलाई 1942 को जन्मे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. सत्यपाल ¨सह यादव के 73 वें जन्म दिवस पर ग्राम सिउरा में समाजवादी लोगों की भारी भीड़ जमा हुई। विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. सत्यपाल ¨सह यादव, पिछड़े गरीब, दबे कुचले किसान मजदूर दलित अल्प संख्यकों के एकमात्र रहनुमा थे, उनके जीवन पर्यन्त यादगार प्रेरणा स्त्रोत आदर्शों पर वक्ताओं ने चर्चा करते हुए कहा कि बाबूजी विलक्षण प्रतिभा के धनी एवं सामाजिक समरसता के प्रबल पक्षधर थे। विधायक राजेश यादव ने कहा कि बाबू जी सर्वहारा वर्ग के हित साधन किसानों के मसीहा राजनीति के कर्मयोद्धा ने आज ही के दिन इस धरती पर जन्म लेकर शहीदों की नगरी शाहजहांपुर को राष्ट्रीय राजनैतिक को ऊंचाईयों पर पहुंचाने का काम किया था। बाबू जी के अधूरे मिशन को पूरा करके उनके सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाऊंगा।

इस दौरान उनकी पत्नी शकुंतला देवी, महेंद्र पाल ¨सह यादव, बृजपाल ¨सह यादव, पुत्र अमित यादव, अनुमंत प्रसाद ¨सह, हरिशंकर ¨सह, डा. असद अहमद कलीमी, राजेश कश्यप, दफेदार ¨सह, सुरेन्द्र पाल ¨सह, अनवर जमाल कलीमी, तौफीक कुरैशी, हशमतुल्ला खां, पप्पू, नरेशपाल ¨सह यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी