वार्ड सात से अवधेश निर्विरोध चयनित

शाहजहांपुर : छावनी बोर्ड में सात वाडरें के होने वाले सभासदों के चुनाव के लिए 25 प्रत्याशियों को चुना

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 11:29 PM (IST)
वार्ड सात से अवधेश निर्विरोध चयनित

शाहजहांपुर : छावनी बोर्ड में सात वाडरें के होने वाले सभासदों के चुनाव के लिए 25 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। जबकि वार्ड संख्या 7 से अवधेश दीक्षित निर्विरोध चुने गए हैं।

शुक्रवार को रिटर्निंग अधिकारी कमलेश कुमार तथा छावनी बोर्ड के कार्यालय अधीक्षक मुकेश रस्तोगी की उपस्थिति में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। वार्ड संख्या एक से विवेक शुक्ला को पतंग, शबनम बेगम को किताब, सूरज कुमार को चारपाई, निशांत यादव को पंखा, दीपक कुमार को कार, संजय कुमार को मोमबत्ती, पुत्तूलाल वर्मा को हवाई जहाज, शाहिद अली को कंघा, वार्ड संख्या दो से सुशील कुमार को पंखा, अनिल कुमार को कंघा, मुकेश को रेलवे इंजन, अंशुल कुमार को अलमारी, वार्ड संख्या तीन से सविता सिंह को पंखा, उपासना को कार, सुनीता को टाफी, नीलम को सिलाई मशीन, वार्ड संख्या चार से दिलीप कुमार को कार, गजेन्द्र कुमार को वाइलन, वार्ड संख्या पांच से परमजीत को किताब, उर्मिला देवी को सिलाई मशीन, मोहम्मद सरताज को कंघा, वार्ड से छह से माधुरी देवी को कार, ममता को कप-प्याला, रेखा को पतंग, अंजना को पंखा चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया। जबकि वार्ड संख्या सात में पंकज कुमार, रवि कुमार, अवधेश कुमार तथा दीपक ने नामांकन कराया था। तीन लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया है। अवधेश कुमार निर्विरोध चुने गए हैं। 11 जनवरी को चुनाव होगा। यह चुनाव सात वाडों में होगा और प्रत्येक वार्ड में दो मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी