11 फीसद चढ़ा मतदान का पारा

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 11:56 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 11:56 PM (IST)
11 फीसद चढ़ा मतदान का पारा

शाहजहांपुर : खुशगवार मौसम में लोगों ने जमकर अपने मत का प्रयोग किया। सुबह से ही लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा। हालांकि चुनाव आयोग के अपेक्षित मतदान से कम लोगों ने आपने मतों का प्रयोग किया। मगर पिछले लोक सभा चुनाव की तुलना में ग्यारह फीसद अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर जिले में मतदान प्रतिशत को 58.83 प्रतिशत तक पहुंचा दिया।

शाहजहांपुर लोकसभा सीट से इस बार 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। 19 लाख 78 हजार 119 मतदाताओं को इनमें भाग्य का फैसला करने का अधिकार चुनाव आयोग ने दिया था। सबसे खास बात यह थी इस बार नोटा अर्थात इनमें से कोई नहीं का बटन दबाकर सभी प्रत्याशियों को रिजेक्ट करने का भी अधिकार आयोग ने दिया था। सुबह सात बजे जब मतदान शुरू हुआ तो पुवायां, ददरौल और नगर क्षेत्र में बूथों पर लाइन शुरू हो गई। लोगों में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह दिखा। वहीं खुशगवार मौसम ने मतदाताओं के कदमों को खुद ब खुद घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर कर दिया। नतीजतन सात से नौ बजे के बीच मात्र 11.38 प्रतिशत लोगों ने अपने वोट का प्रयोग किया। वहीं 11 बजे यह आंकड़ा 21.5 प्रशित पर पहुंच गया। 11 से एक बजे के बीच मतदान में तेजी आई। 12.5 फीसद बढ़ोत्तरी के साथ मतदान प्रतिशत 34.0 प्रतिशत हो गया। इसके बाद मतदान फिर धीमा हो गया। एक से तीन बजे के बीच 11.52 प्रतिशत वोट पड़े और आंकड़ा 45.52 प्रतिशत पर पहुंचा। शाम को तीन से पांच बजे के बीच वोटर बूथों से उदासीन हो गए। नतीजतन दो घंटे के भीतर दस फीसदी से भी कम वोट पड़े और पांच बजे वोट प्रतिशत 55.15 ही रिकार्ड किया जा सका। चुनाव आयोग ने इस बार एक घंटे का समय बढ़ाया। नतीजतन छह बजे तक 58.83 प्रतिशत लोग वोट डाल चुके थे। कुछ लोग लाइन में भी ईवीएम का बटन दबाने के इंतजार में थे। लेकिन मतदान प्रतिशत के इस आंकड़े ने आयोग के साथ ही प्रत्याशियों को निराश किया।

chat bot
आपका साथी