युवा मतदान को तैयार, कर रहे चुनाव का इंतजार

सभी के मन में बेहतर सरकार चुनने का जज्बा है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 10:52 PM (IST)
युवा मतदान को तैयार, कर रहे चुनाव का इंतजार
युवा मतदान को तैयार, कर रहे चुनाव का इंतजार

संतकबीर नगर : पहली बार मतदाता बने युवा चुनाव को लेकर उत्साहित हैं। अभी से सभी तैयारी में जुटे हैं। चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। सभी के मन में बेहतर सरकार चुनने का जज्बा है। विकास के नाम पर मतदान करने की बात करते हैं। सोमवार को युवाओं ने जागरण से अपनी बातें साझा कीं। मतदान के लिए करेंगे जागरूक

बखिरा के दिव्यांस गुप्ता ने कहा कि वह पहली बार मतदान को लेकर उत्साहित है। खुद तो मतदान करुंगा ही लोगों को मतदान के लिए जागरूक भी करुंगा। हमें अपना नेता ऐसा चुनना चाहिए जो देश के बारे में सोचता हो। जिस पार्टी के एजेंडे में विकास और रोजगार होगा हमारा मत उसके पक्ष में जाएगा। वोट उसे जो देश के बारे में सोचे

नाथनगर ब्लाक के ग्राम छितही के नौशाद खान ने कहा कि हमारा वोट उसे जाएगा तो देश के बारे में सोचता हो। जाति-धर्म से ऊपर उठकर विकास के नाम पर वोट करुंगा। पहली बार वोट करने जा रहा हूं तो अपना नेता बेहतर चुनने का प्रयास करुंगा। रोजगार के साथ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने वाला ही हमारा नेता बनेगा। सभी को करना चाहिए मतदान

भगौतीपुर का दीपक कुमार भी पहली बार मतदाता बना है। उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी को हर हाल में मतदान करना चाहिए। लोगों के घर बैठ जाने के चलते ही अयोग्य व्यक्ति भी चुनाव जीत जाते हैं। वह खुद तो मतदान करेगा ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी करेगा। मतदान से ही मतदाता का महत्व

सिकटहा के प्रणव पाल ने कहा कि मतदान से ही मतदाता का महत्व होता है। चुनाव में पहली बार अपने मत का प्रयोग करुंगा। मेरा मत भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और विकास के मुद्दों पर जाएगा। जो सरकार इन मुद्दों पर खरी उतरेगी, उसी के प्रत्याशी को अपना मत दूंगा। ताकी अच्छी सरकार चुनकर सता में आए। बेहतर नेता चुनने का होगा प्रयास

बखिरा के गोलू ने कहा कि पहली बार चुनाव में मतदान करने जा रहा हूं तो बेहतर नेता चुनने का प्रयास करुंगा। जाति और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने वालों को सत्ता से दूर करने के लिए युवा वर्ग को ही आगे आना होगा। विकास, रोजगार, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के नाम पर उनका वोट जाएगा। पहली बार मतदान को लेकर उत्साह

संठी गांव के गणेश ने कहा पहली बार मतदान को लेकर उत्साहित हूं। तीन मार्च को सबसे पहले वोट डालूंगा उसके बाद ही कोई और कार्य होगा। पांच वर्ष के लिए हम अपना अधिकार एक जनप्रतिनिधि को देने जाएंगे तो उसके बारे में यह जरूर पता करेंगे कि वह हमारी लड़ाई लड़ने में सक्षम है कि नहीं।

chat bot
आपका साथी