देशी की जगह बीयर की दुकान में ज्यादा रुचि

संतकबीर नगर: जनपद में देशी, विदेशी, बीयर व भांग की 23 फुटकर दुकानों के लिए अब तक 652 आनलाइन आवेदन फ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 10:58 PM (IST)
देशी की जगह बीयर की दुकान में ज्यादा रुचि
देशी की जगह बीयर की दुकान में ज्यादा रुचि

संतकबीर नगर: जनपद में देशी, विदेशी, बीयर व भांग की 23 फुटकर दुकानों के लिए अब तक 652 आनलाइन आवेदन फार्म जमा हो चुके हैं। देशी में कम बीयर और विदेशी मदिरा की दुकान के प्रति आवेदकों ने ज्यादा रुचि दिखाई है। बहरहाल 23 फरवरी को दोपहर के ढ़ाई बजे से लेकर शाम के चार बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लाटरी निकाली जाएगी। इसके जरिए इन दुकानों के लिए दुकानदारों का चयन किया जाएगा। जिला आबकारी विभाग ने इसकी तैयारियां शुरु कर दी है।

देशी मदिरा की दो दुकान के लिए 40, विदेशी मदिरा की सात दुकान के लिए 176, बीयर की 13 दुकानों के लिए 435 तथा भांग की एक फुटकर दुकान के लिए आनलाइन एक आवेदन फार्म जमा हुए हैं। आवेदकों ने सबसे ज्यादा रुचि बीयर की फुटकर दुकान के प्रति दिखाई है, इसके बाद इन्होंने विदेशी मदिरा की फुटकर दुकान के लिए। हालांकि देशी शराब की जिले में अच्छी खपत है, इसके बाद भी आवेदक इसमें अपेक्षा से काफी कम रुचि दिखाएं हैं।

जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश ¨सह ने कहाकि ई-लाटरी के दिन आवेदकों को कलेक्ट्रेट सभागार में भुगतान की पावती रसीद, पहचान पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा। जो यह लेकर नहीं आएंगे, उन्हें कलेक्ट्रेट सभागार में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।

-----------

chat bot
आपका साथी