आबादी से शराब की दुकान न हटने पर भड़के ग्रामीण

संतकबीर नगर:खलीलाबाद ब्लाक के ग्राम गौरापार में शराब की दुकान को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। गा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 10:24 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 10:24 PM (IST)
आबादी से शराब की दुकान न हटने पर भड़के ग्रामीण
आबादी से शराब की दुकान न हटने पर भड़के ग्रामीण

संतकबीर नगर:खलीलाबाद ब्लाक के ग्राम गौरापार में शराब की दुकान को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। गांव की सड़क पर नारेबाजी करते हुए आबादी के बीच से शराब की दुकान तत्काल हटवाने की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।

ग्राम प्रधान रमाकांत चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन करके रहे ग्रामीणों का कहना था कि चुनाव निकट है। शराब पर रोक लगाई जा रही है। गांव में शराब की दुकान चलने से आए दिन विवाद हो रहा है। आन-जाने वाले खासकर महिलाओं को दुर्गति झेलनी पड़ रही है।

ग्राम प्रधान ने कहा कि पूर्व में शराब की दुकान हटवाने के लिए अधिकारियों को पत्र दिया गया था कितु कोई कार्रवाई नहीं हुई।

गांव में मंदिर व विद्यालय होने के बाद शराब की दुकान चल रही है।

इस मौके पर गणेश यादव, जयप्रकाश गुप्ता, महेश यादव, मोनू यादव, कैलाश सिंह, गिरजा शंकर यादव, प्रेमचंद्र गौतम,

सतिराम यादव, रामचरन चौधरी, शिवपाल, विनोद सिंह, राजन कन्नौजिया, संतोष कन्नौजिया, दिलावल,

राजकुमार यादव, राकेश सिंह, मनोज गोंड, दिनेश गोंड, संजय गोंड, अनारी देवी, कुसुमावती, सोहरती, बरफा देवी, प्रतमिला देवी, सत्यभामा, इंदू देवी, मीना, सुभावती,इमिरता, मीना आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी