युवकों के दो गुटों में चाकूबाजी, चार घायल

नगर बाजार स्थित पुराने चकबंदी आफिस के पास बुधवार की शाम युवकों के दो गुट में जमकर मारपीट हुई इस दौरान चाकूबाजी भी हुई। चार लोग घायल हो गए, दो की हालत नाजुक बताई गई है। उन्हे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 11:48 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 11:48 PM (IST)
युवकों के दो गुटों में चाकूबाजी, चार घायल
युवकों के दो गुटों में चाकूबाजी, चार घायल

बस्ती: नगर बाजार स्थित पुराने चकबंदी आफिस के पास बुधवार की शाम युवकों के दो गुट में जमकर मारपीट हुई इस दौरान चाकूबाजी भी हुई। चार लोग घायल हो गए, दो की हालत नाजुक बताई गई है। उन्हे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।

नगर बाजार निवासी 20 वर्षीय नईम व विशाल का कुछ लोगों से किसी बात को लेकर बुधवार को दिन में विवाद हो गया। शाम को दोनों पक्ष पुराने चकबंदी आफिस के सामने आपस में भिड़ गए। लाठी डंडे के अलावा दोनों ओर से चाकूबाजी भी हुई। चाकू लगने से तीन लोग घायल हो गए। एक युवक को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया गया। नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक रामअशीष यादव मौके पर पहुंचे तो चारो युवक जमीन पर छटपटाते मिले। घायलों को सीएचसी मरवटिया पहुंचाया गया। जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। नईम और विशाल जिला अस्पताल में भर्ती हैं। गंभीर रूप से घायल दो अन्य युवकों को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। इनकी पहचान नहीं हो पाई है। इनमें से एक को सिर और गर्दन में चाकू लगा है तो दूसरे को लाठी डंडे से सिर में गंभीर चोट बताई गई है। एसपी दिलीप कुमार, एएसपी पंकज और सीओ सिटी ने जिला अस्पताल में घायलों व परिजनों से घटना की जानकारी ली।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना के पीछे की वजह युवकों के बीच बाइक की टक्कर को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है, मगर जब तक गंभीर रूप से घायल दोनों अज्ञात युवकों को होश नहीं आ जाता तब तक असली वजह नहीं पता चल पाएगी। अज्ञात युवकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी