35 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

संतकबीर नगर: जिले की आबकारी टीम को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ मिलीं। मुखबिर की सूचना पर गोरखपुर-लखनऊ र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:13 PM (IST)
35 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
35 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

संतकबीर नगर: जिले की आबकारी टीम को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ मिलीं। मुखबिर की सूचना पर गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मनियरा ढ़ाबे के पास सुबह के करीब 10:30 बजे टीम ने दबिश डाली। गोरखपुर की तरफ जा रही संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। इसमें से 35 लाख रुपये बाजार मूल्य का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। अवैध अंग्रेजी शराब को बेचने हरियाणा से बिहार ले जा रहे दो धंधेबाज भी दबोचे गए।

जिला आबकारी निरीक्षक प्रकाश ¨सह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक मनीष ¨सह व तीन सिपाहियों की टीम ने गुरुवार को हाईवे पर कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के मनियरा ढ़ाबे के पास दबिश डाली। गोरखपुर की तरफ जा रही संदिग्ध ट्रक को जब रोककर आबकारी विभाग की टीम ने तलाशी ली तो इसमें से रायल स्टेग(180 एमएल), रायल स्टेग (375 एमएल) तथा आफिसर च्वाइस ब्लू(180 एमएल) सहित कुल 445 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। इसके अलावा दो धंधेबाज भी दबोच लिए गए। इनसे पूछताछ करने पर पता चला कि ये इस अवैध अंग्रेजी शराब को बेचने के लिए हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि पकड़ी गई अवैध शराब का बाजार मूल्य लगभग 35 लाख रुपये है। वादी मुकदमा आबकारी निरीक्षक मनीष ¨सह की तहरीर पर कोतवाली खलीलाबाद थाने में सतीश उर्फ राजेश निवासी राजमगड़ी, थाना-गनौरा, सोनीपत-हरियाणा तथा बलकारी निवासी पलीनसर, सोनीपत-हरियाणा के खिलाफ आबकारी अधिनियम की दो अलग-अलग धाराओं व जालसाजी एवं आइपीसी की अन्य धाराओं में केस दर्ज करा दिया गया है।

-------------------------

chat bot
आपका साथी