प्रेरणा एप की जानकारी लेने पहुंचे प्रशिक्षु एसडीएम

बेसिक शिक्षा विभाग में प्रेरणा एप की व्यवस्था लागू है। ऐप से ही सेल्फी के माध्यम से बचों की उपस्थिति व शिक्षण कार्य की समीक्षा करने का फरमान है। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी (एसडीएम) श्यामबाबू बीएसए कार्यालय पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 11:37 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 11:37 PM (IST)
प्रेरणा एप की जानकारी लेने पहुंचे प्रशिक्षु एसडीएम
प्रेरणा एप की जानकारी लेने पहुंचे प्रशिक्षु एसडीएम

संतकबीर नगर: बेसिक शिक्षा विभाग में प्रेरणा एप की व्यवस्था लागू है। ऐप से ही सेल्फी के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति व शिक्षण कार्य की समीक्षा करने का फरमान है। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी (एसडीएम) श्यामबाबू बीएसए कार्यालय पहुंचे। यहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह से प्ररेणा ऐप के बारे में जानकारी ली। विद्यालयों में ऐप का पालन करने के बारे में भी उन्होंने सवाल करके जानकारी ली।

खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय आजमपुर के बारे में जानकारी लेकर जिलाधिकारी के दिए गए निर्देश से अवगत कराया। जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन धीरेंद्र प्रताप चंद्र से जानकारी लेकर उन्होंने अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड किया। जिले के विद्यालयों व शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर डायट प्रवक्ता ओंकारनाथ मिश्र, सहायक वित्त लेखा अधिकारी सत्येंद्र कुमार, जिला समन्वयक एचएन त्रिपाठी, रजनीश बैद्यनाथ, शैक्षिक सूचना प्रणाली प्रभारी शिवकुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी