मां-बेटा समेत आठ पॉजिटिव, 463 निगेटिव मिले

गुरुवार को 471 स्वाब के सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 463 निगेटिव और मां-बेटा समेत आठ लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। सर्वाधिक हैंसर बाजार के छह नाथनगर व बेलहरकलां ब्लाक के एक-एक कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:37 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:37 PM (IST)
मां-बेटा समेत आठ पॉजिटिव, 463 निगेटिव मिले
मां-बेटा समेत आठ पॉजिटिव, 463 निगेटिव मिले

संत कबीरनगर : गुरुवार को 471 स्वाब के सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 463 निगेटिव और मां-बेटा समेत आठ लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। सर्वाधिक हैंसर बाजार के छह, नाथनगर व बेलहरकलां ब्लाक के एक-एक कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं। इसी दिन पांच लोग कोरोना वार्ड से स्वस्थ होकर अपने घर पर पहुंचे। बहरहाल कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर अब 248 हो गई है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि जनपद के बेलहरकलां के बरडांड़ गांव के 30 वर्षीय युवक, नाथनगर के महुली कस्बा निवासी 52 वर्षीय एक पुरुष जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसके इतर हैंसर बाजार ब्लाक के जगदीशपुर गांव के 36 वर्षीय युवक, 34 वर्षीय युवक, 38 वर्षीय मां व इनका 14 वर्षीय बेटा, मल्हीपुर गांव के 32 वर्षीय युवक एवं अशरफपुर गांव का 30 वर्षीय युवक जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इन सभी पॉजिटिव मरीजों को सेंट थामस इंटर कालेज-खलीलाबाद के कोरोना एल एन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। इसके अलावा सेंट थामस इंटर कालेज-खलीलाबाद के कोरोना एल वन वार्ड में भर्ती रहे पॉजिटिव मरीज हैंसर बाजार के मलौली गांव के 21 वर्षीय रोहित शर्मा, मेंहदावल ब्लाक के नंदौर गांव के 44 वर्षीय दुर्गा यादव, 37 वर्षीय प्रमोद व 12 वर्षीय वर्षा तथा नाथनगर ब्लाक के पिड़ारी गांव की 48 वर्षीय कौशल्या देवी स्वस्थ होकर अपने घर पर पहुंचे। अब तक 8,436 स्वाब के सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें 7,183 निगेटिव और 248 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र(आरएमआरसी)-गोरखपुर से 992 स्वाब के सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक कोरोना से सात लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना वार्ड में भर्ती रहे 189 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पर पहुंच चुके हैं।

---------------------

chat bot
आपका साथी