नगर पंचायत मगहर: सभासद पद के उपचुनाव में इसरावती जीतीं

संतकबीर नगर नगर पंचायत मगहर के वार्ड नंबर छह तेली टोला में सभासद पद के लिए हुए उपचुनाव में इसरावती देवी ने धर्मेद्र को 50 मतों से पराजित कर दिया। इस चुनाव में पांच प्रत्याशी थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:53 PM (IST)
नगर पंचायत मगहर: सभासद पद के उपचुनाव में इसरावती जीतीं
नगर पंचायत मगहर: सभासद पद के उपचुनाव में इसरावती जीतीं

संतकबीर नगर: नगर पंचायत मगहर के वार्ड नंबर छह तेली टोला में सभासद पद के लिए हुए उपचुनाव में इसरावती देवी ने धर्मेद्र को 50 मतों से पराजित कर दिया। इस चुनाव में पांच प्रत्याशी थे।

आरओ (रिटर्निंग आफिसर)अरविद पाठक ने बताया कि वार्ड नंबर छह के सभासद सिद्ध नारायण गुप्त की कुछ माह पहले मौत हो गई थी। इसके बाद शासन के निर्देश पर रिक्त पद पर बीते मंगलवार को उपचुनाव हुआ। इस चुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में उतरे। मंगलवार को हुए चुनाव में 656 लोगों ने मतदान किया। इसमें महिलाओं की संख्या 293 और पुरुषों की संख्या 363 रही। नगर पंचायत मगहर स्थित मतगणना केंद्र में गुरुवार को मतों की गिनती की गई। इसमें दिवंगत सभासद की पत्नी इसरावती देवी को सर्वाधिक 201 और निकटतम प्रतिद्वंदी धर्मेंद्र कुमार गुप्त को 151, भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रवेश कुमार वर्मा को 129, अब्दुल रहमान खां को 114 तथा सत्य प्रकाश वर्मा को सिर्फ 29 मत मिले। दिवंगत सभासद की पत्नी इसरावती को 50 मतों से विजयी घोषित किया गया और उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया गया।

नव निर्वाचित सभासद इसरावती देवी ने कहा कि जनता के सहयोग से उन्हें यह सफलता मिली है। पति द्वारा छोड़े गए अधूरे कार्यो को पूरा कराकर वार्ड नंबर छह के समग्र विकास के लिए प्रयास करेंगी।

--------

हाईलाइटर

सभासद पति की मौत

के बाद हुए उपचुनाव में धर्मेद्र को 50 मतों से किया पराजित

नगर पंचायत मगहर के वार्ड नंबर छह में थे पांच प्रत्याशी

तीसरे स्थान पर रहे भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रवेश कुमार

chat bot
आपका साथी