सीडीओ की समीक्षा में गैर हाजिर नौ कर्मियों का कटेगा वेतन

मुख्य विकास अधिकारी हाकिम ¨सह ने सोमवार को सांथा ब्लाक का निरीक्षण किया। इस दौरान नौ कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिस पर नाराज होते हुए सीडीओ ने सभी का वेतन काटने का निर्देश दिया। सीडीओ हाकिम ¨सह सोमवार को एक बजे सांथा ब्लाक पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 10:37 PM (IST)
सीडीओ की समीक्षा में गैर हाजिर नौ कर्मियों का कटेगा वेतन
सीडीओ की समीक्षा में गैर हाजिर नौ कर्मियों का कटेगा वेतन

संतकबीर नगर : मुख्य विकास अधिकारी हाकिम ¨सह ने सोमवार को सांथा ब्लाक का निरीक्षण किया। इस दौरान नौ कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिस पर नाराज होते हुए सीडीओ ने सभी का वेतन काटने का निर्देश दिया। सीडीओ हाकिम ¨सह सोमवार को एक बजे सांथा ब्लाक पहुंचे। सीडीओ ने पहले उपस्थिति रजिस्टर मांगते हुए अनुपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी भागीरथी, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, राजमन,नजीर अहमद, प्रेमचंद यादव, प्रमोद कुमार, अलाउद्दीन, अनिल कुमार, अर¨वद कुमार को अनुपस्थित करते हुए सभी कर्मचारियों से स्पस्टीकरण मांगा तथा एक दिन का वेतन कटौती का आदेश बीडीओ को दिया। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत से कराए गए 38 लाख के विकास कार्य की फी¨डग न होने पर नाराजगी जताते हुए इसी सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया। ब्लाक में कुल 13832 शौचालय बनना था जिसमें से 595 शौचालय अभी बाकी है। इसके बाद सत्यापन में छूटे 1997 शौचालय की स्वीकृति बाद में की गई। जिसमें से 1882 शौचालय की प्रथम किस्त भेजी गई है। इसके साथ ही नौ फरवरी को आयोजित सामूहिक विवाह की तैयारी तेज करने की बात कही गई। फरवरी तक 1796 आवास बनाने का लक्ष्य था जिसमें से 1005 बना है बाकी के लिए तेजी लाने की बात कही गई। विकास खंड में 11 आंगनबाड़ी केंद्र बनना है जिसमें से अब तक एक ही बना है शेष के लिए सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी को जल्द कार्य पूर्ण कराने की बात कही। ब्लाक में शासन स्तर से सात गोशाला बनना है जिसमें एक पर कार्य चल रहा है बाकी के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश बीडीओ को दिया गया।

chat bot
आपका साथी