महुली कस्बे में सड़क निर्माण कार्य शुरू, व्यपारियो में खुशी की लहर

महुली कस्बे में सड़क की समस्या लगभग आठ वर्षों से बनी हुई थी जिसको लेकर महुली कस्बे के व्यपारियों ने प्रदर्शन करना शुरू किया जिसमें व्यपारियों का साथ दैनिक जागरण ने निभाया और सबकी मेहनत रंग लाई और सड़क निर्माण का कार्य शनिवार को शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 10:29 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 10:29 PM (IST)
महुली कस्बे में सड़क निर्माण कार्य शुरू, व्यपारियो में खुशी की लहर
महुली कस्बे में सड़क निर्माण कार्य शुरू, व्यपारियो में खुशी की लहर

संतकबीरनगर : महुली कस्बे में सड़क की समस्या लगभग आठ वर्षों से बनी हुई थी जिसको लेकर महुली कस्बे के व्यपारियों ने प्रदर्शन करना शुरू किया जिसमें व्यपारियों का साथ दैनिक जागरण ने निभाया और सबकी मेहनत रंग लाई और सड़क निर्माण का कार्य शनिवार को शुरू हो गया।

महुली कस्बा जिला मुख्यालय के दक्षिण में स्थित एक मुख्य बाजार है जिसमे सड़क की समस्या लगभग आठ वर्षों से थी महुली कस्बे के व्यपारियों ने पहले रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लेकर प्रदर्शन किया उसके बाद कैंडल मार्च निकाला जिसमे महुली कस्बे के व्यपारियो का साथ दैनिक जागरण अ़खबार ने बखूबी निभाया और शनिवार को सड़क निर्माण के लिए गिट्टी और रोड रोलर अदि देख कर महुली कस्बे के निवासी ¨पटू गुप्ता,विजय गुप्ता,पप्पू कसेरा,अजय गुप्ता,सुरेंद्र गुप्ता,राम सरन,गुड्डू ¨सह,रामानंद गुप्ता,रामदीन विष्वकर्मा,पंकज,संतोष चौरसिया,राम जी राजभर,दुर्गेश पांडेय,दिलीप मद्देशिया अदि व्यपारियो ने दैनिक जागरण को धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी